Fri. Mar 29th, 2024
    बिटकॉइन 9 लाख रूपए से नीचे

    बिटकॉइन की कीमत 13 लाख रूपए तक पहुँचने के बाद अब 10 लाख से भी नीचे गिर चुकी है। पिछले सिर्फ कुछ दिनों में बिटकॉइन नें पहले तो 15 फीसदी की वृद्धि की और फिर 25 फीसदी से ज्यादा गिर भी गया। आखिरी समाचार आने तक बिटकॉइन की कीमत 9,74,400 रूपए थी।

    बिटकॉइन की इस तरह से भारी गिरावट देखते हुए विश्वभर से निवेशक इसमें सतर्कता बरतने को कह रहे हैं। बिटकॉइन के दामों में जिस गति से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, इसमें निवेश करना खासा जोखिमभरा हो सकता है।

    आपको बता दें कि बिटकॉइन ने हाल ही में अधिकतम ऊंचाई हासिल करते हुए $19,783 यानी करीबन 13 लाख रूपए का आंकड़ा छुआ था। इसके बाद आज जब बाजार खुला तो कारोबारी कंपनी कॉइनडेस्क नें जानकारी दी कि इसकी कीमत 14,500 डॉलर पर आ पहुंची है।

    सिर्फ इसी रविवार के बाद बिटकॉइन में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। रविवार को बिटकॉइन नें 10 फीसदी की वृद्धि हासिल करते हुए 13 लाख रूपए का आंकड़ा छुआ था। हालाँकि इसके अगले ही दिन यह करीबन 1800 डॉलर गिरकर 17000 डॉलर यानी करीबन 11 लाख रूपए से नीचे पहुँच गया।

    इस विषय में हालाँकि विशेषज्ञों का कहना है कि चूँकि यह साल ख़त्म हो रहा है, बिटकॉइन की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसका कारण यह है कि निवेशक इस समय बड़ी मात्रा में पैसे निकालेंगे और लगायेंगे। हालाँकि जनवरी के महीने में कुछ संतुलन देखने को मिल सकता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।