Tue. Apr 23rd, 2024
    bitcoin news in hindi बिटकॉइन

    बिटकॉइन की कीमतें हर रोज बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं। सिर्फ इसी साल में बिटकॉइन की कीमतों में 10 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। शुरुआत से ही डिजिटल करेंसी को लेकर लोगों के मन में एक तरह की शंका थी। लोग इसे एक ट्रेंड समझ रहे थे, जो उनके मुताबिक बहुत जल्द गायब हो जाएगा।

    इसके बावजूद भी पिछले करीबन 5 सालों में बिटकॉइन ने ऐसे सभी अनुमानों पर पानी फेर दिया है। सिर्फ 6 सालों में बिटकॉइन 0 से उठकर 11,000 डॉलर के करीब पहुँच गया है। इससे यह साफ़ प्रतीत हो रहा है कि लोगों के बीच डिजिटल मुद्राओं का प्रचलन बढ़ा है। लोग तो क्या, अब बैंक भी इसे स्वीकार करने लगे हैं। बिटकॉइन की डिमांड किस प्रकार बढ़ रही है, इसका अनुमान सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ साल 2017 में इसकी कीमतों में 900% की वृद्धि हुई है।

    विश्व स्तर पर भी बिटकॉइन को लेकर कई प्रकार के विचार हैं। एक प्रसिद्ध निवेशक माइक नोवोग्रत्ज के मुताबिक बिटकॉइन हमारे जमाने का सबसे बड़ा बुलबुला है, जो बहुत जल्द फूट सकता है। यद्यपि, आंकड़े कुछ और ही बताते हैं। यदि बिटकॉइन की कुल कीमत ज्ञात करें, तो इसकी कीमत करीबन 200 बिलियन डॉलर यानी करीबन 13 लाख करोड़ रूपए है। यह संख्या बहुत से देशों की कुल जीडीपी से भी ज्यादा है। इन आंकड़ों से यह तो साफ़ है कि लोग बिटकॉइन में रूचि दिखा रहे हैं।

    एक अन्य निवेशक का कहना है कि वे बिटकॉइन में उस समय से निवेश कर रहे हैं, जब इसकी कीमत सिर्फ 90 डॉलर थी। बड़ी मात्र में इसका लेन-देन शुरू करने के लिए वे जल्द ही 500 मिलियन डॉलर की एक संस्था खोलने जा रहे हैं। उनका कहना है कि बिटकॉइन आने वाले समय में वित्तीय बाजारों की कायापलट कर सकती है।

    बिटकॉइन के प्रचलन का एक और सबूत यह है कि कॉइनबेस, जो कि एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप बिटकॉइन को खरीद-बेच सकते हैं, के कुल ग्राहकों की संख्या सिर्फ पिछले एक साल में तीन गुना होकर 1.3 करोड़ पहुँच गयी है।

    बिटकॉइन की दुनिया में एक बड़ा कदम तब आया जब अमेरिका की एक निवेश संस्था ने यह घोषणा की कि वे जल्द ही बिटकॉइन की ट्रेडिंग शुरू कर देंगे। इससे ग्राहक शेयर बाजार में अन्य शेयर की तरह ही बिटकॉइन को खरीद सकेंगे। यदि ऐसा होता है, तो बिटकॉइन भी अन्य राष्ट्रिय मुद्राओं की तरह विश्व का एक अहम् हिस्सा बन जायेगी।

    बिटकॉइन के बढ़ते प्रचलन में इन्टरनेट की एक ख़ास भूमिका है। जब इन्टरनेट की शुरुआत हुई थी, उस समय इन्टरनेट पर पैसे भेजने की सुविधा नहीं थी। इस दौरान पेपल नामक एक कंपनी की शुरुआत की गयी थी, जिसके जरिये आप ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं। लेकिन हाल के दिनों में इन्टरनेट पर सुरक्षा को लेकर कई विवाद खड़े हुए हैं, जिससे ऑनलाइन मुद्रा को और ज्यादा सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है।

    बिटकॉइन इस समस्या को भी दूर करता है। बिटकॉइन को अब तक की सबसे सुरक्षित डिजिटल मुद्रा कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके बिटकॉइन अकाउंट के साथ कई ऐसे कोड और नंबर जोड़े जाते हैं, जिन्हें तोड़ पाना असंभव बताया जा रहा है। इसी कारण से कई ऑनलाइन बैंक और कंपनियां लेन-देन के लिए बिटकॉइन को ज्यादा महत्व दे रही हैं।

    स्विसकोट बैंक के अधिकारी पीटर रोसेनट्रिस के मुताबिक जिस प्रकार से सरकारें और बड़े बैंक राष्ट्रिय मुद्राओं का प्रबंधन कर रहे हैं, इससे लोगों में अशांति का माहौल बना हुआ है। लोग ऑनलाइन दुनिया के लिए एक नया विकल्प ढूंढ रहे हैं, और बिटकॉइन के रूप में उन्हें एक अच्छा और मजबूत विकल्प नजर आ रहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।