Fri. Apr 19th, 2024
    फ्लिपकार्ट

    भारतीय ई-कॉमर्स की दुनिया में बड़े खिलाडियों में जंग जारी है। भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने स्नैपडील को खरीदने की बात की है। खबर है कि फ्लिपकार्ट ने स्नैपडील को 6000 करोड़ रूपए का ऑफर दिया है।

    जाहिर है भारत ई-कॉमर्स की दुनिया में पहले नंबर पर आने के लिए अमेज़न और फ्लिपकार्ट में बड़ी टक्कर चल रही है। इसी बीच फ्लिपकार्ट ने नंबर तीन कंपनी स्नैपडील को खरीदने की बात की है। वर्तमान में स्नैपडील के पास 15 फीसदी से ज्यादा मार्किट पर कब्ज़ा है। इस डील के जरिये फ्लिपकार्ट ज्यादा से ज्यादा मार्किट को कवर करने की सोच रहा है। सूत्रों के मुताबिक स्नैपडील ने इससे पहले करीबन 6000 करोड़ पर अपने आप को बेचने की बात की थी। इससे मौजूदा डील पूरी होने के अच्छे आसार दिख रहे हैं। अगर यह होता है तो यह भारत के ई-कॉमर्स की दुनिया में सबसे बड़ी डील होगी।

    पिछले कुछ समय से स्नैपडील की कीमत लगातार गिर रही है। जहाँ एक समय कंपनी का मूल्य 36000 करोड़ के पार था, आज वह घटकर सिर्फ 6000 करोड़ रह गया है। इसके चलते कंपनी के पास अपने आप को बेचने के अलावा और कोई चारा भी नहीं है। खबरों के अनुसार फ्लिपकार्ट अगले सप्ताह स्नैपडील के सामने यह डील पेश कर सकता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।