Sat. Apr 20th, 2024
    फेसबुक

    हाल ही में फेसबुक ने बताया था कि हैकरों ने उसके करीब 5 करोड़ अकाउंट में सीधी सेंध मारी है, जिसके बाद फेसबुक ने सुरक्षा के लिहाज से उन सभी अकाउंट को लॉग आउट कर दिया था और प्रभावित यूजर्स को दोबारा साइन इन करने को कहा था।

    फेसबुक ने बताया था कि 5 करोड़ अकाउंट की सुरक्षा में सेंध मारी गयी है लेकिन फेसबुक ने करीब 9 करोड़ अकाउंट को लॉग आउट किया था, जिससे ये माना जा रहा था कि कुल प्रभावित होने वाले अकाउंट की संख्या 9 करोड़ है।

    हालाँकि इसे लेकर फेसबुक ने सफाई दी थी कि उसने ये काम ऐतिहातन किया है, जिससे यूजर्स की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके।

    कैसे बचे इस तरह की घटना से?

    इस तरह की घटनाएँ अक्सर लोगों के सामने आती रहती है। एक तरफ जहाँ टेक्नालजी एडवांस होती है, वहीं दूसरी ओर हैकर और भी एडवांस हो जाते हैं।

    इसके लिए जरूरी है कि आप अपने अकाउंट की सुरक्षा को और भी ज्यादा पुख्ता करें। इसके लिए आपको कुछ बहुत ही सामान्य ऐतिहात बरतने की जरूरत है।

    1. टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन

    फेसबुक अब आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा देता है। इसके अनुसार जब आप अपने अकाउंट में लॉगिन करते हैं, तो आपको पहले अपनी लॉगिन डिटेल्स तो साइन इन पेज पर भरनी ही होती हैं मगर इसी के साथ फेसबुक आपको आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर ओटीपी भी भेजता है। जिसका इस्तेमाल करके ही आप अपने अकाउंट तक पहुँच सकते हैं। ये प्रक्रिया साधारण लॉगिन की तुलना मे ज्यादा सुरक्षित है।

    2. रिव्यु औथोराइज्ड लॉगिन
    इसके तहत आप उन सभी डिवाइस की लिस्ट देख सकते हैं जिसके द्वारा आपने अपने अकाउंट को लॉगिन किया है, ऐसे में आपको अगर कोई भी संदिग्ध डिवाइस दिखती है तो फौरन ही अपने अकाउंट के लॉगिन डिटेल्स में तबदीली करें।

    3. अपना पासवर्ड बदलें

    ऐसी किसी भी स्थिति में फौरन अपने अकाउंट का पासवर्ड बादल डालें, इससे आप अपने अकाउंट के गलत इस्तेमाल से बच सकते हैं। हालाँकि बेहतर तो ये होगा कि समय-समय आप अपने पासवर्ड को बदलते रहें।

    आपको चाहिए कि आप अपने अकाउंट में ऐसी किसी भी गतिविधि पर नज़र बनाए रखें जो आपको संदिग्ध लग रही हो और उसके लिए उचित कदम भी उठाएँ। इस तरह आप अपने अकाउंट को अधिक सुरक्षित रख सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *