Sat. Apr 20th, 2024
    faf du plessis

    बर्मिघम, 20 जून (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (faf du plessis) का कहना है कि न्यूजीलैंड के साथ हुए विश्व कप मुकाबले में उनकी टीम निर्धारित स्कोर से कम से कम बीस रन पीछे रह गयी।

    प्लेसिस की टीम को बुधवार को अपने छठे मुकाबले में चार विकेट से हार मिली। वह इस मैच में 49 ओवर में 241 रन बनाने में सफल रही जबकि किवी टीम ने कप्तान केन विलीयमसन के शतक की बदौलत चार विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।

    मैच के बाद प्लेसिस से कहा, “हम निर्धारित स्कोर से बीस रन पीछे रह गए। हम लक्ष्य 250-270 रन था। साथ ही हम उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर सके। छह विकेट निकालने के बाद हमें वापसी की उम्मीद थी लेकिन हम सही दिशा और लम्बाई के साथ गेंदबाजी नहीं कर सके।”

    इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका का आगे का सफर लगभग नामुमकिन हो गया है जबकि किवी टीम का आगे जाना लगभग तय हो गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *