Wed. Apr 24th, 2024
    how to apply primer foundation and concealer in hindi

    बहुत सी औरतें मेकअप की शौकीन होती हैं। लेकिन कुछ चीजें हैं जिसकी इन्हें सही तरह की जानकारी नहीं होती है। उदाहरण के तौर पर – प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर के बीच का अंतर, और उन्हें इस्तेमाल की प्रक्रिया।

    इस लेख में हम इन्हीं तीन चीजों के बारे में बात करेंगे।

    विषय-सूचि

    प्राइमर क्या होता है? (what is primer in hindi)

    मेकप की प्रक्रिया में, प्राइमर का इस्तेमाल सबसे पहले किया जाता है। प्राइमर एक ऐसी चीज़ है जो आपके चेहरे पर लगे बाकी श्रिंगार के सामग्री (cosmetics) के लिए, एक महत्वपूर्ण आधार का रूप लेता है।

    प्राइमर के कई प्रकार होते हैं और आपके चेहरे के हिसाब से अगर आप उचित प्राइमर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका मेकप पूरी तरह से, अच्छा और सुंदर दिखेगा।

    प्राइमर लगाने का तरीका (how to apply primer in hindi)

    1. जैसा की पहले बताया गया है, प्राइमर का प्रयोग, पूरे मेकप की प्रक्रिया में सबसे पहले की जाती है।
    2. अपने चेहरे पर मौइस्चराइसर लगाने के बाद, सबसे पहले प्राइमर का ही इस्तेमाल किया जाता है।
    3. इसे आप अपने चेहरे पर लगे दाग या दानों पर हल्के से मसल देंगे, तो आपके चेहरे का वो हिस्सा थोड़ा चमकने लगेगा।

    आप इसका प्रयोग सिर्फ अपने चेहरे पर ही नहीं, बल्कि अपने आँखों पर भी कर सकते हैं। अगर आप अपने आँखों पर लाइनर या शैडो लगाते हैं, तो उसके ऊपर प्राइमर लगाने से आपके आँखों पर लगा मेकप, पूरे दिन तक रहेगा।

    फाउंडेशन क्या होता है? (what is foundation in hindi)

    प्राइमर के बाद, फाउन्डेशन का इस्तेमाल किया जाता है। यह वो चीज़ होती है जिससे हमारे त्वचा के रंग को समानता मिलती है। कई औरतें फाउंडेशन से पहले ही कंसीलर का इस्तेमाल करतीं हैं।

    इसका दुष्परिणाम यह होता है कि आपका बाकी का मेकअप, इसके साथ मिल जाता है, और खराब हो जाता है। इसलिए, फाउंडेशन पहले लगाना ही एक अच्छा विचार है।

    फाउंडेशन लगाने का तरीका (how to apply foundation in hindi)

    1. आपके त्वचा के रंग के हिसाब से, सबसे पहले सही और उचित फाउंडेशन को चुनिए।
    2. आपके स्पंज पर थोड़ा पानी छिड़ककर, अपने हाथों के पीछे थोड़ा फाउंडेशन लें।
    3. स्पंज पर थोड़ा-थोड़ा फाउंडेशन लेकर, इसे आप अपने चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएँ और अच्छे से हुए थपकाते हुए, मसल दें।

    कंसीलर क्या होता है? (what is concealer in hindi)

    कंसीलर का इस्तेमाल तब ही किया जाता है जब आपको अपने चेहरे पर लगे दाग या दानों को छिपाना हो। इसलिए कई औरतें सिर्फ प्राइमर और फाउंडेशन का प्रयोग करतीं हैं, लेकिन और दूसरे, कंसीलर भी अपनाती है।

    चेहरे पर लगे दाग, और आँखों के नीचे लगे काले दागों के लिए दो अलग-अलग प्रकार के कंसीलर होते हैं, और हमें उसी पर आधारित इनका इस्तेमाल करना चाहिए।

    कंसीलर लगाने का तरीका (how to apply concealer in hindi)

    कंसीलर लगाने के लिए:

    1. सबसे पहले आपके चेहरे पर लगे दाग और दानों पर थोड़ा-थोड़ा कंसीलर लगाएँ।
    2. अब पाउडर की मदद से इसे अपने चेहरे पर धीरे से और अच्छे से मसल दें, ताकि कंसीलर अलग से उभरकर आपके चेहरे पर ना दिखे, और आपके दाग भी छिप जाएँ।

    कंसीलर लगाने की ज़रूरत उन्हीं लोगों को होती है जिन्हें चेहरे पर दाग और दाने होते हैं। इसलिए उसे कंसीलर कहा जाता है। अंग्रेज़ी में कंसील का अर्थ होता है छिपाना, और कंसीलर एक ऐसा श्रिंगार का सामग्री है जिसका काम छिपाना ही है।

    ये थे कुछ मुख्य अंतर प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर के बीच। ये तीनों एक दूसरे से बहुत ही अलग हैं और इन्हें इस्तेमाल करने का एक क्रम और प्रक्रिया है, जिसे ध्यान में रखने से, आपका चेहरा और सुंदर दिखेगा।

    अगर आपको इस विषय में कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप नीचे कमेन्ट कर सकते हैं।

    One thought on “प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर में अंतर, लगाने का तरीका”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *