Thu. Mar 28th, 2024
    नरेन्द्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस की वजह से नौकरियाँ खत्म हो जाने के डर का खंडन करते हुए कहा कि आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचैन और सभी तरह तकनीकी विश्व में नयी तरह की नौकरियों के पैदा होने का साधन बनेंगी।

    वर्ल्ड इकनॉमिक फॉरम सेंटर के लॉंच पर इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि इस तरह की किसी भी तकनीकी से नौकरियों के खत्म हो जाने जैसी चीजें सामने नहीं आएंगी, बल्कि आने वाले समय में यही तकनीकी नयी तरह की नौकरियों को जन्म देंगी।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “देश इस समय ‘वर्क फॉर इंडिया, वर्क फॉर वर्ल्ड’ के नारे पर चल रहा है। अभी भी कई लोग मानते हैं कि नयी तकनीकी के आ जाने के साथ ही किसी कार्य को पूरा करने के लिए ह्यूमन रिसोर्स की जरूरत ही खत्म हो जाएगी, जबकि हकीकत कुछ और ही है।

    साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और अटल इनोवेशन मिशन जैसी कई योजनाओं की सफल शुरुआत की है, जिसके तहत तकनीक और मेहनत के इस्तेमाल से नौकरियों का बड़ी संख्या में उत्पादन किया जा सकता है।

    मोदी ने बताया कि भारत इस बार चौथी औद्योगिक क्रांति में सबसे बड़ा हिस्सेदार बनेगा। देश में विविधता, कौशल क्षमता व डिजिटल बुनियादी ढांचा जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के चलते भारत विश्व पटल पर रिसर्च और इनोवेशन का नेतृत्व करेगा।

    चौथी औद्योगिक क्रांति पर बात करते मोदी ने कहा कि जब पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति हुई तब भारत आजाद भी नहीं था, तीसरी औद्योगिक क्रांति के समय भारत आजादी बाद उत्पन्न हुई गरीबी समेत अनेकों समस्याओं से जूझ रहा था, लेकिन अब चौथी औद्योगिक क्रांति में भाग लेने के लिए देश  पूरी तरह से समर्थ है।

    मोदी के अनुसार एआई, ब्लॉकचेन व इंटरनेट जैसी तकनीक आने वाले निकट भविष्य में देश को तकनीक व नौकरी ईजाद के मामले में और ऊपर लेकर जाएंगी। मोदी के अनुसार हर मामले में तेज़ी से आगे बढ़ता देश अब विश्व के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

    वर्ल्ड इकनॉमिक फॉरम का चौथा सेंटर भारत में खोला गया है। इसे मुंबई में स्थापित किया गया है। इसी के साथ मुंबई अब सैन फ्रांसिस्को, टोक्यो और बीजिंग के बाद वर्ल्ड इकनॉमिक फॉरम का सेंटर खोलने वाला चौथा शहर बन गया है।

    मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत इस समय तकनीकी का भी सबसे बड़ा बाज़ार बन गया है, मोदी के अनुसार भारत में वर्तमान में करीब 50 करोड़ सक्रिय मोबाइल उपभोक्ता है। इसी के साथ भारत पिछले 4 सालों में विश्व में सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा खपत वाला देश भी बन गया है। भारत इस समय विश्व भर की तुलना में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा उपलब्ध करवा रहा है।

    भारत के विकास पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत में 120 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड है, इसी के साथ देश में करीब 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है। देश का डिजिटलीकरण अपने चरम पर है।

    इसी के साथ मोदी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में अधिकाधिक तकनीकी या विशेष कर आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस का उपयोग करने से संभव है कि किसानों कि आय में 110 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा सके।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *