Fri. Mar 29th, 2024
    सीपीईसी योजना

    चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना है। चीन इसके जरिए पाकिस्तान में करोडों रूपए का निवेश कर रहा है। वहीं पाकिस्तान सीपीईसी प्रोजेक्ट के बारे में कहता है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था मे सुधार होगा।

    सीपीईसी को लेकर भारत का नजरिया पाक व चीन दोनों के ही खिलाफ है। सीपीईसी को लेकर भारत कई बार अपनी आपत्ति जता चुका है।

    अब हाल ही में पाकिस्तान के आंतरिक गृह मंत्रालय ने सीपीईसी को लेकर भारत की तरफ से खतरा होने का अंदेशा जताया है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने आशंका जाहिर की है कि भारत अरबो डॉलर के सीपीईसी प्रॉजेक्ट पर हमला करा सकता है।

    इसे पाकिस्तान की तरफ से प्रोपेगेण्डा माना जा सकता है। यह पाक की चाल मानी जा रही है कि अगर वास्तव में वहां पर हमला हो जाए तो वो इससे भारत को घेर सके।

    आतंरिक मंत्रालय ने कहा है कि भारत सीपीईसी की योजना पर हमला कर सकता है। इस खतरे को लेकर पाक मंत्रालय ने गिलगित-बालटिस्तान के गृह विभाग को एक पत्र भी लिखा है।

    इसमें कहा गया है कि भारत ने काराकोरम राजमार्ग के प्रतिष्ठानों पर हमला करने की एक योजना बनाई है। मंत्रालय ने इस स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए है।

    अधिकारी के मुताबिक हाल ही में मंत्रालय को एक पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें सीपीईसी मार्ग पर संभावित आतंकवादी हमलों की चेतावनी दी थी। पाक मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद प्रांतीय सरकार ने सीपीईसी मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रांतीय सरकार ने दो दर्जन पुलों सहित सीपीईसी रूटों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है।