Fri. May 17th, 2024
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

आर्थिक तंगी की मार झेल रही पाकिस्तान अवाम पर एक और मुसीबत आन पड़ी है। पाकिस्तान में रसोई गैस के दामों में 143 फीसदी का उछाल आया है।

अवाम को टैक्स में रियायत बरतने का दावा करने वाली इमरान सरकार ने गैस सब्सिडी को कम कर दिया है।

नया पाकिस्तान के नारे को बुलंद करने वाली नवनिर्वाचित पाक सरकार के दावे खोखले साबित होते हुए नज़र आ रहे हैं। यह फैसला इकॉनोमिक कमिटी की बैठक में लिया गया है।

पाकिस्तान सरकार के पेट्रोलियम मंत्री गुलाम सर्वर खान ने सूचना दी कि सभी वर्गों को अलग दर चुकानी होगी। इन दामों की कीमतें अगले माह से लागू होगी।

सरकार के इस फैसले का 90 लाख लोगों पर सीधा असर होगा। सरकार के फैसले से विपक्ष नाखुश है। पीएमएलएन के नेता ने बयान दिया कि सरकार के गठन के को अभी 20 दिन ही हुए है और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इसके चुटकुले बनने शुरू हो चुके हैं। पाक हुक्मरानों के इस कदम से आम आदमी की रसोई बजट बिगड़ जायेगा।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *