Fri. May 24th, 2024

पाकिस्तान ने बीते पांच वर्षों में  चीन को 10 लाख किलोग्राम मानव बालों का निर्यात किया है। इन मानव बालों की कीमत 94 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पाकिस्तान की खबरों के मुताबिक व्यापार एवं कपड़ा मंत्रालय ने राष्ट्रीय सदन को बताया कि गत पांच वर्षों में चीन को 105461 किलोग्राम मानव बालो का निर्यात किया गया है।

अखबार के एक प्रमुख सौंदर्य विशेषज्ञ ने बताया ए एम चौहान ने बताया कि चीन में मेकअप बिज़नेस की वृद्धि के बाद मानव बालो की मांग में काफी इजाफा हुआ है।

हालांकि पाकिस्तान से मानव बालों के निर्यात की वजह लोगो मे विग पहनने के फैशन में कमी बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि मानव बालो से निर्मित पदार्थों में कमी भी इस निर्यात की प्रमुख वजहों में से एक है।

उन्होंने बताया कि निर्यातकों ने हेयर सैलून में अपने कूड़ेदान लगा रखे हैं। ग्राहकों के कटे हुए बालों को यहां एकत्रित किया जाता है। निर्यातक 5000 या 6000 रुपये प्रति किलो के हिसाब इन बालो को खरीदते हैं।

इनमे से उच्च गुणवत्ता वाले बालों को अमेरिका व जापान में भी निर्यात किया जाता है। अमेरिका और जापान के मनोरंजन फील्ड में मानव बालों के भारी डिमांड रहती है। इस वक्त पाकिस्तान में भी हेयर एक्सटेंशन और विग की भारी मांग है।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *