Sun. May 19th, 2024
क्वेटा में आतंकी हमला

बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में स्थित एक मस्जिद में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और 10 अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। यह धमाका शहर के पश्तूनाबाद क्षेत्र में स्थित रेहमनिआ मस्जिद में हुआ है जब दरगाह पर रमज़ान के पवित्र माह में शुक्रवार को रोजेदार नमाज अदा कर रहे थे।

जख्मियों को सिविल अस्पताल क्वेटा में शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस ने क्षेत्र को बंद कर दिया हुई और तफ्तीश शुरू कर दी है। किसी भी आतंकी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

इस वारदात की आलोचना करते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमल खान आल्यानी ने विभागों को रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। एक सप्ताह पूर्व ग्वादर में स्थित पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल में आतंकियों  बम धमाका किया था जिसमे पांच लोगो की मौत हुई थी।

यह हमले चीन की सीपीईसी परियोजना से जुड़ा हुआ है। होटल हमले में पांच हमलावरों सहित एक सैनिक की मौत हो गयी थी। शनिवार को होटल में हुए हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने ली थी। बीएलए के प्रवक्ता ने कहा कि  उनका निशाना होटल में आये चीनी और पाकिस्तानी निवेशक थे।

बीएलए ने कहा कि “हमने चीन को बलूचिस्तान में शोषित परियोजना रोकने और बलोच नरसंहार में पाकिस्तान सेना की मदद न करने की चेतावनी दी थी। हम और ज्यादा हमलो से इसका प्रतिकार करेंगे।”

पर्ल होटल में हमले के बाबत कमांडर ने कहा कि “हमारे इस हमले का मकसद चीन और पाकिस्तान का भारी नुकसान करना था। यह पाकिस्तान और चीन के लिए स्पष्ट और सरल सन्देश है कि वह तत्काल बलूचिस्तान से वापसी कर ले।”

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *