Sun. May 12th, 2024
pakistan cricket board

लाहौर, 17 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को कहा है कि उसके देश के खिलाड़ियों ने आईसीसी विश्व कप-2019 में भारत के साथ होने वाले मैच के दिन कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं किया।

पीसीबी के प्रवक्ता ने समाचार चैनल डॉन न्यूज से कहा कि, “क्रिकेट खिलाड़ियों ने कर्फ्यू नहीं तोड़ा है।”

प्रवक्ता ने कहा, “जो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वो भारत के खिलाफ होने वाले मैच से दो दिन पहले के हैं। कर्फ्यू के समय सभी खिलाड़ी अपने होटल में थे।”

पाकिस्तान (Pakistan) को इस मैच में भारत के हाथों डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इस हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस और उनके कर्फ्यू तोड़ने की बात पर सवाल खड़े हुए थे।

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा जो पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी भी हैं, ने ट्वीट किया, “हम बाहर डिनर के लिए गए थे। अगर खिलाड़ी हार जाते हैं तो भी वह खाना खाने के हकदार रहते हैं।”

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *