Sat. Apr 20th, 2024
    पाकिस्तान भारत

    ब्रिक्स 2017 में चीन, रूस समेत सभी ब्रिक्स देशों ने माना कि चीन में आतंकवादियों को शरण दी जाती है और इसे रोकना होगा। इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री आसिफ ख्वाजा ने कहा कि पाकिस्तान को इन आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी।

    आतंकवादियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश करार दिया था और उसपर सख्त कार्यवाई की चेतावनी दी थी। इसके बाद ब्रिक्स 2017 में पाकिस्तान के साथी चीन और रूस ने भी उसे आतंकवादी देश करार दिया है। इसपर पाकिस्तान में चीन का काफी विरोध नहीं हुआ है।

    पाकिस्तान में कल विदेश मंत्री आसिफ ख्वाजा ने दिए भाषण में कहा कि हमें अपने साथियों (चीन और रूस) पर निर्भर नहीं रहना चाहिए और अपना घर खुद साफ़ करना चाहिए। आसिफ ने कहा कि हमें लश्कर और जैश ए मोहम्मद के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।

    जाहिर है पाकिस्तान में भी इन आतंकवादी संगठनों की वजह से काफी नुक्सान हुआ है। 2014 में पेशावर में एक स्कूल में आतंकवादियों ने हमला किया था और 150 से ज्यादा स्कूली बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाई की भी थी, लेकिन उसे ज्यादा सफलता नहीं मिली।

    पाकिस्तान में आतंकवाद का दौर 1980 के दशक में शुरू हुआ था जब अमेरिका ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान की लड़ाई में शामिल किया था। इसके बाद अमेरिका तो चला गया, लेकिन पाकिस्तान में आतंकवाद का दौर शुरू हो गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने आतंकवादियों को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करना शुरू किया, लेकिन पाकिस्तान भूल गया था कि आतंकवाद का कोई मजहब या देश नहीं होता। आतंकवादियों ने अपने मंसूबो को पूरा करने के लिए पाकिस्तान को ही अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया।

    अब जब पाकिस्तान पूरी तरह से बेनकाब हो चूका है और सभी देशों ने पाकिस्तान से अपने हाथ वापस खींच लिए हैं, तब पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की सोची है।

    पाकिस्तानी विदेश मंत्री आसिफ ख्वाजा का कहना है कि हमारी लड़ाई हमें खुद ही लड़नी होगी। चीन की और इशारा करते हुए ख्वाजा ने कहा कि हमें किसी पर भी निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक हम आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाएंगे, तब तक हम अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे ही शर्मिंदा होते रहेंगे।

    ख्वाजा ने लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है और कहा कि जब तक हम ऐसा नहीं करेंगे, तब तक विश्व को यह नहीं कह सकते कि हम भी प्रयास कर रहे हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।