Thu. Apr 25th, 2024
    नरेंद्र मोदी

    वाराणसी, 27 मई (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी आज (सोमवार को) वाराणसी पहुंच गए हैं।

    चुनाव के बाद यह यहां का उनका पहला दौरा है। वे यहां कार्यकतार्ओं का आभार व्यक्त करेंगे।

    भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया, “प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकतार्ओं से संवाद करेंगे। प्रदेश से लेकर जिला तक के बेहतर काम करने वाले कार्यकतार्ओं का अभिनंदन करेंगे।”

    प्रशासन और पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा कार्यक्रम करीब चार घंटे का है।

    प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। यहां से वह काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। उनके स्वागत के लिए जगह-जगह तैयारी की गई है। पूरे रास्ते को झंडों-बैनर से भगवामय कर दिया गया है।

    इस दौरान छतों से पुष्पवर्षा की भी तैयारी है। सड़कों की मरम्मत और साफ सफाई के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। यहां कार्यकतार्ओं से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री आज ही वापस नई दिल्ली लौट जाएंगे।

    काशी विश्वनाथ की पूजा की

    इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। मोदी ने इस दौरान भगवान शिव को बेल पत्र और कमल पुष्प की माला अर्पित की।

    इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी भी उनके साथ मौजूद रहे।

    मोदी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर से बाहर निरीक्षण भी किया।

    इसके पहले प्रधानमंत्री पुलिस लाइन से चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, मैदागिन, बांसफाटक से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। काशी के लोगों ने अपने नेता के स्वागत में सड़कों के किनारे खड़े होकर उनका स्वागत किया। मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाते समय लोगों का अभिवादन किया।

    मोदी के दौरे को लेकर काशीवासियों में जबरदस्त उत्साह है। मोदी के आगमन को लेकर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा सुरक्षा-व्यवस्थाभी चाक चौबंद रखी गई है।

    इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *