Fri. Mar 29th, 2024
    Nakuul Mehta biography in hindi

    नकुल मेहता एक भारतीय मॉडल, अभिनेता और डांसर हैं। इन्होने कुछ टीवी शो में होस्टिंग का काम भी किया है। इनका सबसे लोकप्रिय किरदार ‘आदित्य कुमार’ का माना जाता है। इन्होने अपने अभिनय की शुरुआत 2005 में फिल्मो से की थी। नकुल ने अपना पहला टीवी सीरियल का किरदार 2012 में अभिनय किया था।

    इनका दूसरा सबसे लोकप्रिय किरदार ‘शिवाय सिंह ओबेरॉय’ का माना जाता है। वैसे तो नकुल मेहता ने एक मॉडल के रूप में भी कुछ समय काम किया था लेकिन बाद में इन्होने अभिनेता बनने का फैसला लिया था। इन्होने अपने अभिनय को दर्शाने के दौरान बहुत सारे अवार्ड्स को जीता है।

    इनको अपने अभिनय की वजह से लोगो ने बहुत पसंद किया है। नकुल मेहता को सबसे ज़्यादा पसंद स्टार प्लस के सीरियल ‘इश्कबाज़’ में किया गया था।

    नकुल मेहता का प्रारंभिक जीवन

    नकुल मेहता का जन्म 17 जनवरी 1983 को उदयपुर, राजस्थान में हुआ था। वह अजमेर के राजपूत चौहान वंश के राजा पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं। उनके पिता का नाम ‘प्रताप सिंह मेहता’ है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के एक अनुभवी रह चुके हैं, जबकि उनके महान दादा ‘लक्ष्मीलाल मेहता मेवाड़’ उस क्षेत्र के सेना प्रमुख रहे थे।

    नकुल मेहता ने मुंबई विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ कॉमर्स में अपनी डिग्री हासिल की है। उन्होंने जैज़, हिप हॉप, ब्रेक, लोक, सालसा और समकालीन डांस फॉर्म्स की ट्रेनिंग भी ली है। वह एक ‘प्रशिक्षित बॉलरूम’ डांसर हैं, जिन्होंने भारत के ‘अग्रणी बॉलरूम’ शिक्षक और बॉलीवुड कोरियोग्राफर ‘संदीप सोपरकर’ से डांस की ट्रेनिंग सीखी हैं।

    उन्होंने जून 2011 में ‘ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट फॉउंडेशन’ में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने ‘लैटिन बॉलरूम केटेगरी’ में रजत पदक जीता था। नकुल मेहता ‘स्टैंडर्ड बॉलरूम केटेगरी’ में स्वर्ण पदक भी जीत चुके हैं।

    नकुल मेहता का व्यवसायिक जीवन

    नकुल मेहता ने 2004 में फिल्म ‘अभिमानी’ के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म के साथ ही उन्होंने फिल्मो में अपना डेब्यू भी किया था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘अभी’ था। इस फिल्म के बाद उन्होंने 2008 में ‘हाल – ए – दिल’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में इनके किरदार का नाम ‘शेखर’ था।

    2011 में नकुल को फिल्म ‘अवंत गार्डे पाइथागोरस शर्मा’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘पाइथागोरस’ का किरदार अभिनय किया था। 2013 में फिल्म ‘श्री सिद्धार्थ गौतमा’ में और 2017 में फिल्म ‘नुव्वते’ में नकुल ने छोटे किरदारों को भी दर्शाया था।

    2017 में ही नकुल ने एक और फिल्म में अभिनय किया था, जिसका नाम ‘फ्लेमेंको इन बॉलीवुड’ था। इस फिल्म में इनके किरदार का नाम ‘साहिल शर्मा’ था। फिल्मो में काम करने के दौरान ही उन्हें कुछ टीवी सीरियल में भी देखा जाने लगा था जहा से उन्होंने बहुत ज़्यादा मात्रा में लोकप्रियता हासिल की थी।

    नकुल मेहता के टीवी सीरियल के करियर की बात करे तो उन्होंने 2012 में टीवी सीरियल में अभिनय करना शुरू किया था। इन्होने सबसे पहले स्टार प्लस के सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘आदित्य कुमार’ था। इस सीरियल के बाद ही नकुल मेहता ने लोगो के दिलो में अपनी जगह बनानी शुरू की थी। इस किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया था।

    इस सीरियल में नकुल के साथ अभिनेत्री दिशा परमार ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। यह सीरियल स्टार प्लस पर जून 2012 से नवंबर 2014 तक दर्शाया गया था। एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 663 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे। इस सीरियल के बाद नकुल ने 2015 में कलर्स टीवी के शो ‘इंडियास गॉट टैलेंट’ में एक होस्ट की भूमिका निभाई थी।

    अगले ही साल, यानी 2016 में इन्होने अरे के शो ‘आई डोंट वॉच टीवी’ में खुद का किरदार अभिनय किया था। यह एक वेब सीरीज थी जिसमे नकुल के अलावा राम मेनोन और आलेख संगल ने साथ निभाया था। इस सीरीज को अरे और यूट्यूब पर अप्रैल 2016 से जून 2016 तक दर्शाया गया था। इसके कुल 5 एपिसोड को टेलीकास्ट किया गया था।

    2016 में ही नकुल ने अपना दूसरा सबसे लोकप्रिय किरदार दर्शको के सामने पेश किया था। इस किरदार का नाम ‘शिवाय सिंह ओबेरॉय’ और ‘शिवांश सिंह ओबेरॉय’ था। इस सीरियल में इनके अलावा मुख्य किरदारों को सुर्भी चांदना, कुणाल जयसिंघ, श्रेनु पारेख, लिनेश मट्टू, मानसी श्रीवास्तव और निति टैलर ने निभाया था।

    इस सीरियल को स्टार प्लस पर जून 2016 से मार्च 2019 तक दर्शाया गया था। इस सीरियल के कुल 764 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे। 2017 में भी नकुल ने सीरियल ‘इश्कबाज़’ के सीक्वल ‘दिल बोले ओबेरॉय’ में ‘शिवाय सिंह ओबेरॉय’ का किरदार दर्शाया था। इस सीरियल को भी स्टार प्लस पर दर्शाया जाता था।

    यह सीरियल फरवरी 2017 से जुलाई 2017 तक टीवी पर दिखाया गया था। इस सीरियल के मुख्य किरदारों को कुणाल जयसिंघ, श्रेनु पारेख, लिनेश मट्टू, मानसी श्रीवास्तव, रेहाना मल्होत्रा और नेहालक्मी अय्यर ने निभाया था।

    नकुल मेहता द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2012 – 2014, स्टार प्लस का सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में ‘आदित्य कुमार’ का किरदार।
    • 2015, कलर्स टीवी के शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2016, अरे के वेब सीरीज ‘आई डोंट वॉच टीवी’ में काम किया था।
    • 2016 – 2019, स्टार प्लस के सीरियल ‘इश्कबाज़’ में ‘शिवाय सिंह ओबेरॉय’ और ‘शिवांश सिंह ओबेरॉय’ का किरदार।
    • 2017, स्टार प्लस के सीरियल ‘दिल बोले ओबेरॉय’ में ‘शिवाय सिंह ओबेरॉय’ का किरदार का किरदार।

    नकुल मेहता द्वारा अभिनय किए गए फिल्म।

    • 2005, फिल्म अभिमानी’ में ‘अभी’ का किरदार।
    • 2008, फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ में ‘शेखर’ का किरदार।
    • 2011, फिल्म ‘अवंत गार्डे पाइथागोरस शर्मा’ में ‘पाइथागोरस’ का किरदार।
    • 2013, फिल्म ‘श्री सिद्धार्थ गौतम’ में अभिनय किया था।
    • 2017, फिल्म ‘नुव्वते’ में अभिनय किया था।
    • 2017, फिल्म ‘बॉलीवुड में फ्लामेंको’ में ‘साहिल शर्मा’ का किरदार।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2013, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ के लिए ‘फ्रेश न्यू फेस (मेल)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर डेब्यू’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013, ‘बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स’ में सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ के लिए ‘मोस्ट एंटरटेनर टीवी एक्टर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2017, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘इश्कबाज़’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन लीड रोल (क्रिटिक्स)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2017, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘इश्कबाज़’ के लिए ‘बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2017, ‘इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘इश्कबाज़’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर मेल (पॉपुलर)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2018, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘इश्कबाज़’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर मेल (पॉपुलर)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2019, ‘कलाकार अवार्ड्स’ में सीरियल ‘इश्कबाज़’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2019, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘इश्कबाज़’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन ए लीड रोल (मेल) का अवार्ड मिला था।

    नकुल मेहता का निजी जीवन

    नकुल मेहता एक हंसमुख शादीशुदा आदमी है। उन्होंने 2012 में ‘जानकी पारेख’ के साथ शादी कर ली थी। जानकी पेशे से एक गायिका हैं। नकुल के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में दाल भाटी और तिरामिसू और राजमा चावल पसंद है। नकुल के पसंदीदा अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान हैं।

    अभिनेत्रियों में उन्होंने राधिका आप्टे पसंद हैं। नकुल को अभिनय करने के अलावा टेनिस खेलना, क्रिकेट खेलना और घूमना बहुत पसंद है। घूमने की जगहों में उन्हें जापान और श्री लंका पसंद है। नकुल मेहता ने अपने अभिनय की वजह से लोगो के बीच बहुत नाम कमाया है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *