Thu. Apr 25th, 2024
    फ्लिपकार्ट धोखाधड़ी मामला

    देश की प्रमुख कमर्शियल साइट फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स सचिन बंसल, बिन्नी बंसल और कंपनी के तीन कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दरअसल इन सभी लोगों पर एक व्यापारी के साथ 9.96 करोड़ रुपए धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है।

    आप को बता दें कि बेंगलुरू के इंदिरानगर स्थित सी-स्टोर कंपनी के मालिक नवीन कुमार ने स्थानीय पुलिस थाने में सचिन बंसल, बिन्नी बंसल, सेल्स डायरेक्टर हरि तथा अकाउंट मैनेजर सुमित आनंद और शारोक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

    इंदिरानगर पुलिस थाने में 21 नवंबर को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार शिकायतकर्ता नवीन कुमार का कहना है कि उन्होंने फ्लिपकार्ट के साथ लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की आपूर्ति करने के लिए अनुबंध किया था, जिसके तहत जून 2015 और जून 2016 के बीच बिग बिलियन डे सेल के तहत 12,500 लैपटॉप की सप्लाई की थी।

    शिकायतकर्ता नवीन कुमार का कहना है कि फ्लिपकार्ट ने 1,482 लैपटॉप वापस कर दिए, लेकिन शेष यूनिट्स का भुगतान नहीं किया। इस बारे में फ्लिपकार्ट ने दावा किया कि उसने 3,901 इकाइयों को वापस कर दिया है। थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शिकायर्ता का कहना है कि उसके साथ 9,9,6,21,191 रुपए की धोखाधड़ी की गई है।

    टाइम्स आॅफ इंडिया को मिली एफआईआर की एक प्रति के अनुसार इंदिरानगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 34 (सामान्य आशय), 406 (ट्रस्ट का आपराधिक उल्लंघन) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

    गौरतलब है कि इंदिरानगर स्थित सी-स्टोर कंपनी के मालिक नवीन कुमार की ओर से पुलिस थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।