Fri. Apr 19th, 2024
    भारत की अर्थव्यवस्था indian economy in hindi

    भारत के लिए खबर खुशी देने वाली है। एशियाई विकास बैंक (ADB) ने बुधवार को कहा है कि अभी भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी पकड़े रहेगी। ADB का मानना है कि इस दौरान देश की अर्थव्यवस्था वृद्धि की दर करीब 7.3 प्रतिशत रह सकती है।

    हालाँकि इसी के साथ उसने ये भी कहा कि इस दर को लगातार कमजोर होता रुपया व लगातार बढ़ते हुए तेल के दाम विचलित कर सकते हैं लेकिन फिर भी ये दर संभावित रूप से 7.3 के पास ही रहेगी।

    इसी के साथ ही एडीबी ने देश में अर्थव्यवस्था कि दर को 2018 के लिए 7.3 तथा 2019 के लिए 7.6 संभावित किया है, जोकि भारत के विकास के लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है।

    एडीबी ने कहा है कि रुपये की घटती कीमत के साथ ही महंगा होता तेल देश के भीतर कई प्रकार की परेशानियाँ उत्पन्न कर देगा।

    उसने साथ ही कहा कि देश में 2 वर्ष पहले हुई नोटबन्दी ने हालाँकि तब बाज़ार पर असर दिखाया था लेकिन अब वो असर धीरे धीरे कम होता हुआ दिख रहा है और यही कारण है कि देश की आर्थिक विकास दर लगातार 7 से ऊपर जाती हुई नज़र आ रही है।

    देश की आर्थिक विकास दर बाहरी कारकों भी अपनी भूमिका निभाएंगे। जिस तरह से डॉलर वैश्विक स्तर पर अपनी पैठ लगातार मजबूत कर रहा है संभव है कि यह भारत की आर्थिक विकास की दर को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करे लेकिन बावजूद इसके इस दर में कोई बहुत खासा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।

    इसलिए ये खबर सरकार को भी राहत दे सकती है। माना जा रहा है कि आने वाले आम चुनावों में विपक्ष हर तरफ से सरकार को घेरने का विचार बनाएगा। ऐसे में ये एडीबी की ये रिपोर्ट सरकार को विपक्ष का सामना करने में मदद करेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *