Thu. Apr 25th, 2024
    कुल 70 नेताओं ने दिए हैं आवेदन

    गुरुवार को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शील दीक्षित ने बताया कि राजधानी की कुल 7 लोकसभा सीटों पर उम्मीदारों की अंतिम सूची राहुल गांधी तय करेंगे। इन सीटों को लेकर लगभग 70 नेताओं ने आवेदन दायर किया है।

    उन्होंने रिपोर्टरों को यह भी बताया कि, “दिल्ली कांग्रेस चुनाव सर्वसम्मति से अंतिम 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी तब पता चला कि दिल्ली से कौन-कौन लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।”

    दिल्ली कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा,”राहुल गांधी व चुनाव समिति जो फैसला करेगी हमें वह स्वीकार होगा। दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे मन से उस फैसले का सम्मान करते हैं। सब पूरे कोशिश करेंगे कि पार्टी 7 सीटें हासिल करने में कामयाब रहे।”

    एक अन्य कांग्रेसी नेता ने बताया कि दायर किए गई 70 आवेदनों को एक विशेष स्क्रीनिंग कमेटी देखेगी फिर उसमें से छांटकर  संख्या को कम किया जाएगा। उसके बाद चुनाव समिति उनमें से अंतिम निर्णय देगी।

    उन्होंने कहा कि, “यह कमेटी 70 की सूची को 25 तक में लेकर आएगी। कुल 25 आवेदन ही राहुल गांधी के समक्ष रखे जाएंगे जिसमें से उन्हें अंतिम फैसला लेना होगा।”

    इस स्क्रीनिंग कमेटी में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शील दीक्षित, एआईसीसी के दिल्ली ईकाई इंजार्ज पी. सी. चाको, एआईसीसी सचिव कुजीत नागरा और एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी के. सी. वेनुगोपाल शामिल होंगे।

    पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्व दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजेय माकन ने नई दिल्ली निर्वाचित क्षेत्र से अपना दावा ठोका है।

    अन्य आवेदकों में अरविंदर सिंह लवली, ए.के. वालिया व नसीब सिंह ने पूर्वी दिल्ली के लिए, राजकुमार चौहान, राजेश लिलोठिया, सुरेंद्र कुमार और जय किशन ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के लिए, दक्षिण दिल्ली के लिए योगानंद शास्त्री और चतर सिंह ने और देवेंद्र यादव, सुमेश शौकिन और महाबल मिश्रा ने पश्चिम दिल्ली से आवेदन दिए हैं।

    सूत्रों से यह भी पता चला कि पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में गठबंधन का मुद्दा भी उठाया गया था, लेकिन ज्यादातर लोग इसके विरोध में थे इस कारण बात नहीं बन पाई।

    उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी अगले कुछ दिनों में अपनी बैठक करेगी और उम्मीद है कि हमारी ओर से नामांकन की सूची इस महीने के भीतर ही राहुल गांधी को भेज दी जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *