Sat. Apr 20th, 2024
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मेट्रो के किराये के बढ़ने पर बिफर गए है। दिल्ली मेट्रो के किराये को देखते हुए इसे जनविरोधी बताया है। केजरीवाल ने इस मुद्दे पर अपने मंत्री को आदेश दिया है कि इन किराये की बढ़ोतरी को रोका जाये।

     

    अक्टूबर की शुरुआत में होने वाले मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नाराज़गी जाहिर की है। सीएम ने कहा है कि उन्होंने अपने परिवहनमंत्री कैलाश गहलोत को आदेश दिए है कि प्रस्ताव लेकर बताये की कैसे ये बढ़ोतरी रोक सकते है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के चैयरमेन मंगू सिंह को भी तलब करने की सोची है, क्योंकि मेट्रो कॉर्पोरेशन ने दिल्ली सरकार को भरोसे में लिए बिना ये किराया बढ़ाने का फैसला किया है।

     

    दिल्ली मेट्रो में केंद्र सरकार ओर दिल्ली सरकार की 50-50 पार्टनरशिप है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि मेट्रो किराया बढ़ोतरी जनविरोधी, ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत को आदेश दिए है कि एक हफ्ते में किराया बढ़ोतरी रोकने के उपाय निकाले।

    केजरीवाल के इस फैसले का लोगों ने काफी समर्थन किया है।

    पहले दिल्ली मेट्रो में न्यूनतम मूल्य 8 रूपये ओर अधिकतम 50 रूपये था, जबकि अब इसकी कीमत बढाकर न्यूनतम 10 रूपये से अधिकतम 60 रूपये कर दी गयी है। ये इस साल में की गयी दूसरी बढ़ोतरी है।