Wed. Apr 24th, 2024
    छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला

    छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बस को निशाना बना कर नक्सलियों द्वारा किये गए एक विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गया।

    तीन दिनों के बाद 12 नवम्बर को नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।

    एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि नक्सलियों ने एक बस को निशाना बना कर विस्फोटक फेंका जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। इस हमले में एक नागरिक, बस के ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर और एक सीआईएसएफ के जवान की मृत्य हो गई।

    उन्होंने कहा कि यह विस्फोट राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किमी दूर दंतेवाड़ा के बहेली इलाके में एक पहाड़ी इलाके में हुआ था, जब सुरक्षाकर्मी बाजार से किराने का सामान खरीदने के बाद अपने शिविर में लौट रहे थे।

    जगदलपुर में प्रधानमंत्री की सभा से ठीक एक दिन पहले ये हमला हुआ।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने जिस निजी बस को निशाना बनाया वो चुनाव ड्यूटी के लिए दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय खनन विकास निगम के बैलाडिला खनन क्षेत्र में तैनात सीआईएसएफ टीम को आवंटित किया गया था।

    नक्सलियों की खोज के लिए सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में एक कॉंबिंग ऑपरेशन लॉन्च किया है।

    अगले सप्ताह छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है। पहले चरण के लिए 12 नवम्बर और दुसरे चरण के लिए 20 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे।

    पहले चरण में बस्तर और दंतेवाड़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग होनी है।

    सिर्फ 8 दिन पहले दंतेवाड़ा के अरनपुर गाँव में हुए एक नक्सली हमले में सुरक्षा कर्मियों के साथ दूरदर्शन के एक कैमरामैन की भी मौत हो गई थी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *