Sat. Apr 20th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही तीन मैचो की वनडे सीरीज के आखिरी वनडे के लिए तीसरे गेंदबाजी विकल्प के लिए चिंता जताई है। सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है, जहां एडिलेड में कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 39वां शतक लगाया औऱ धोनी के नाबाद अर्धशतक से टीम ने एडिलेड वनडे 6 विकेट से जीता था। कोहली ने मंगलवार को खेले गए एडिलेड वनडे मैच में 112 गेंदो में 104 रन की पारी खेली थी जबकि धोनी ने 54 गेंदो में 55 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत तक की राह दिखाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले सिडनी वनडे 34 रन से जीता था।

    भारतीय टीम को इस वक्त गेंदबाजी अतिक्रमण में जसप्रीत बुमराह, की कमी खल रही है, जो कि इस वक्त वनडे सीरीज से बाहर है और उन्हे आराम दिया गया है। उनकी नदारद में, खलील अहमद को पहले वनडे प्लेइंग-11 में रखा गया था, वही मोहम्मद सिराज को दूसरे वनडे मैच में खलील अहमद के बदले जगह दी गई थी।

    खलील, जिन्होने साल 2018 में एशिया कप के दौरान वनडे में पदार्पण किया था, उन्होने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 ओवरो में 55 रन दिए थे। खलील को दूसरे मैच में टीम से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी थी। लेकिन वह दूसरे मैच में खलील से भी महंगे साबित हुए।

    सिराज, जो भारतीय वनडे टीम के 225वें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे है, उनके डेब्यू बहुत बेकार रहा है। सिराज को दूसरे वनडे मैच में अपने 10 ओवरो में कोई विकेट नही मिली और उन्होने 76 रन खाए। जो कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अबतक का दूसरा सबसे बेकार डेब्यू रहा है। उनकी गेंदबाजी से इस प्रकार के प्रदर्शन से उन्हें सोशल मीडिया में बहुत ट्रोल किया गया।

    गावस्कर ने कहा, भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले आखिरी और निर्णायक वनडे में केवल दो तेज गेंदबाजो के साथ उतर सकता है।

    स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, इस सीरीज में एकमात्र समस्या भारतीय तीसरे गेंदबाज की है। पहले वनडे मैच में खलील अहमद बहुत महेंगे साबित हुए थे औऱ दूसरे वनडे में मोहम्मद सिराज ने भी बहुत रन लुटाए। यह टीम इंडिया के लिए एक चिंता की बात है।”

    गावस्कर ने आगे कहा, ” भारतीय टीम की बल्लेबाजी, बहतरीन है। मेलबर्न बड़ा मैदान है, भारतीय टीम दो तेज गेंदबाजो है और तीन स्पिनरो के साथ उतर सकता है। युजवेंद्र चहल को मेलबर्न में मौका मिलना चाहिए।”

    गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक के मंच से धोनी की सराहना करते हुए कहा, ” जब अनुभवी खिलाड़ी फार्म में नही होता तो सब चिंतित रहते है। लेकिन जिस प्रकार धोनी ने बल्लेबाजी की है उन्होने दिखाया है वह अभी भी खेल सकते है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *