Wed. Apr 24th, 2024

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बार लोकलुभावन वादे करने की फिराक में गलत दावे कर बैठते हैं। अमेरिका में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने 8158 बार झूठ बोला है और लोगो को गुमराह किया है। रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने कार्यकाल के पहले साल में रोजाना 5.9 झूठ और गुमराह करने वाले दावे किए हैं।

    डोनाल्ड ट्रुम्प ने हाल ही में अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे किए हैं।  साल 2016 में डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता था और साल 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति के पद की शपथ ली थीं। डोनाल्ड ट्रम्प के 2 वर्ष पूरे होने के बाद वांशिगटन पोस्ट ने रिपोर्ट जारी कर कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले साल में रोजाना औसतन 6 झूठ बोले हैं। दूसरे वर्ष में झूठ बोलने में वृद्धि हुई और रोजाना 16.5 झूठे बोल बोले थे।

    इस रिपोर्ट में राष्ट्रपति के सभी संदेहजनक बयान का आंकलन और वर्गीकरण किया गया है। इसके मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प ने दो साल के कार्यकाल में लगभग 8158 झूठ बोले व गुमराह करने वाले वादे किए हैं। इसमे से 6000 दावे दूसरे वराह में किये गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ने अपने पहले 100 दिनों में 492 बेबुनियादी दावे किये थे। बीते तीन हफ़्तों में राष्ट्रपति ने 300 झूठे दावे एयर गुमराह करने वाले बयान दिए हैं।

    डोनाल्ड ट्रम्प अपनी सरकार को विदेश नीति और व्यापार नीति को लेकर भी कई झूठ बोल चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आप्रवासन को लेकर सबसे ज्यादा गलत दावे किए हैं। उन्होंने इससे संबंधित 90प झूठे वादे किए हैं।

    अर्थव्यवस्था के संबंध में उन्होंने  790 झूट बपले व रोजगार के मसले पर 755 झूठे दावे किए थे। डोनाल्ड ट्रम्प अपने विरोधी और मीडिया को लेकर भी झूठ बोल चुके है और यह आंकड़ा 899 है। रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 82 दिन यानी 11 प्रतिशत समय उन्होंने झूठ नही बोला है या कोई दावा नही किया है। इसमे से अधिकतर समय ऐसा था जब राष्ट्रपति गोल्फ कबेलने में व्यस्त रहते थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *