Fri. Apr 19th, 2024
    जीईएस व्हाइट हाउस इवांका ट्रम्प

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुए वैश्विक उद्यमिता सम्मलेन ( जीईएस ) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने इस सम्मलेन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था।

    अमेरिका के वाइट हाउस द्वारा जारी किये गए बयान में बताया गया, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फ़ोन पर बात की। दोनों नेताओं ने हाल ही में संपन्न हुए जीईएस सम्मलेन की सफलता पर संतुष्टि जताई जिसे भारत और अमेरिका ने मिलकर आयोजित किया था। इस सम्मलेन में विश्व भर से लोग आये, जिनमे अमेरिका के 38 राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।”

    आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे पर इवांका ट्रम्प को भारत आने का न्योता दिया था, जिसे इवांका ने उसी समय स्वीकार कर लिया था।

    इस शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी में भारत व अमेरिका साथ थे। यहां पर दुनिया भर के देशो के उद्यमियों और निवेशकों सहित करीब 38 अमेरिकी राज्यों से प्रतिनिधि शामिल हुए।

    जीईएस सम्मेलन हैदराबाद में 28 नवंबर को आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को इवांका ट्रम्प ने संबोधित किया था जिसका विषय महिलाएं प्रथम और समृद्धि सबके लिए था। जीईएस 2017 में करीब 160 देशों के नवप्रवर्तनकर्ताओं और 1600 प्रतिनिधियों को एक साथ एक मंच पर लाया गया।

    जीईएस में महिला उद्यमियों पर दिया जोर

    जीईएस में विशेष रूप से महिला उद्यमियों के विचारों को आगे बढ़ाने और नई नौकरियों और प्रौद्योगिकियों का निर्माण करने पर जोर दिया जो अमेरिका सहित पूरे विश्व को लाभान्वित करेंगे।

    गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प को भारत के प्रधानमंत्री ने निजी तौर पर इस साल जून माह में जीईएस 2017 में आने का न्यौता दिया था।

    जीईएस 2017 की सफलता के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी के साथ बातचीत की और कार्यक्रम की सफलता को लेकर बधाई देते हुए संतोष व्यक्त किया। इवांका ने तीन दिवसीय भारत दौरा बुधवार को हैदराबाद के गोलकोंडा किला घूम कर पूरा किया।

    इससे पहले गुरुवार को अमेरिका के राज्य विभाग के प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने जीईएस को एक जबरदस्त सफलता बताई थी। हीथर ने कहा था कि मुझे इस बात पर गर्व है कि अमेरिका और भारत ने हैदराबाद में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन आयोजित किया। मुझे लगता है कि जब हम दुनियाभर के 1500 उद्यमियों को लाते है तो यह एक बहुत बड़ी सफलता है।