Fri. Apr 19th, 2024
    डेविड मिलर

    कोलकाता, 21 मई (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम बल्लेबाज डेविड मिलर को उम्मीद है कि आईपीएल के खराब प्रदर्शन को भुलाकर वह इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

    29 वर्षीय मिलर ने आईपीएल के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 10 मैचों में 231 रन बनाए थे। इसके बाद अंतिम कुछ मैचों से उन्हें बाहर कर दिया गया था।

    मिलर ने आईएएनएस से कहा, “कई सारे ऐसे मैच रहे, जिसमें मैंने अच्छा नहीं किया। उसके बाद से अब मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और चीजें सही दिशा में हो रही है।”

    उन्होंने कहा, “हां, आईपीएल में अच्छा करने का फायदा मिलेगा, लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि ये दोनों अलग-अलग टूर्नामेंट है और भारत तथा इंग्लैंड की परिस्थितियां पूरी तरह से अलग है।”

    मिलर का विश्व कप में लगभग 64 का औसत रहा है और इंग्लैंड में वनडे में उन्होंने 48 के औसत से बल्लेबाजी की है। मिलर अपने इस प्रदर्शन से काफी उत्साहित है।

    दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने कहा, ” यह जरूरी है कि आप रोजाना की चीजों को फॉलो करें और विश्वास बनाएं, जो कि मैच दर मैच आती है।”

    विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को अपना पहला मैच मेजबान इंग्लैंड से और फिर पांच जून को भारत के साथ खेलना है। दक्षिण अफ्रीकी टीम आठवीं बार विश्व कप खेल रही है लेकिन अब तक उसका खिताब तक पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो सका है।

    मिलर ने आईपीएल में विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर कहा कि इससे उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और वह विश्व कप जैसे अहम आयोजन में अपनी टीम के लिए ढेरों रन बनाएंगे।

    उन्होंने कहा, “वह (कोहली) अपने प्रदर्शन में बहुत निरंतरता रखते हैं। वह दुनिया को सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं।”

    आईपीएल में रविचंद्रन अश्चिन की कप्तानी में खेलने वाले मिलर ने अश्विन की भी तारीफ करते हुए कहा, “उन्हें खेल के बारे में अच्छी समझ है। वह टीम को प्रेरित भी करते हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा किया है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *