Thu. Apr 25th, 2024
    डायनासोर facts about dinosaur in hindi

    डायनासोर का नाम लेते ही, हमारा मन कई सारे बड़े जीवों की छवि बना लेता है। हमारे इस छवि को कभी असलियत नहीं मिली, क्योंकि ये जानवर सालों पहले विलुप्त हो गए। इसलिए अब हम इनके बारे में सिर्फ रिसर्च और फिल्मों द्वारा जानते हैं।

    डायनासोर को लेकर लोगों के बीच बहुत से भ्रम मौजूद हैं।

    विषय-सूचि

    इस लेख में हम डायनासोर के बारे में ऐसे तथ्य आपको बताएँगे, जिन्हें जानकर इनके बारे में आपका ज्ञान जरूर वर्धन होगा।

    डायनासोर के बारे में रोचक तथ्य (facts about dinosaur in hindi)

    1. इस जानवर पर आधारित 1993 में एक फिल्म बनी थी – जुरासिक पार्क। इस फिल्म के कई भाग भी बने थे।
    2. इंसान इस धरती पर सिर्फ 25 लाख साल से जी रहे हैं, लेकिन डायनासोर की उपस्थिति पिछले 16 करोड़ साल से है।
    3. साल 2015 में वैज्ञानिकों ने एक नए प्रकार के डायनासोर की खोज की थी।
    4. डायनासोर्स के खोपड़ी में कुछ छेद हुआ करते थे, जिनके कारण उनकी खोपड़ी हल्की रहती थी।
    5. ये जानवर एक दिन में करीबन 1 टन पौधे खा लेते थे।
    6. हम सोचते हैं कि डायनासोर्स बहुत बड़े जानवर हुआ करते थे, लेकिन असल में वे इंसान जितने बड़े थे।
    7. जो डायनासोर्स मांस खाते थे, उनके नाखुन नुकीले थे, और जो पौधे खाते थे, उनके नाखुन छोटे हुआ करते थे।
    8. ये धरती पर करीबन 23 करोड़ साल पहले पाए गए थे, और लगभग 6.5 करोड़ साल पहले विलुप्त हो गए।
    9. सबसे पहला डायनासोर जो पाया गया था, उसे ईओराप्टर कहा जाता था।
    10. उनके कमर की हड्डी के आकार पर आधारित, डायनासोर्स को दो भाग में बाँटा जाता है।
    11. डायनासोर एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ ‘गंदी सी छिपकली’ है।
    12. सबसे पहले जो डायनासोर पाए गए थे, वे छोटे हुआ करते थे। बड़े वालों की उपस्थिति बाद में हुई।
    13. किसी को नहीं पता कि इस जानवर का जीवन काल कितना था। लेकिन कुछ वैज्ञानिक कहते हैं कि इनका जीवन काल लगभग 200 साल का था।
    14. कहा जाता है कि डायनासोर के 1000 प्रकार हुआ करते थे।
    15. इनके अंडे एक गेंद के जितने हुआ करते थे।
    16. सबसे पहले डायनासोर्स मांसाहारी हुआ करते थे। कुछ सालों बाद ही, शाकाहारी वाले पाए गए।
    17. लेकिन ज़्यादातर डायनासोर्स शाकाहारी ही थे।
    18. ट्राइसेराटॉप्स नाम के एक डायनासोर की खोपड़ी, सबसे बड़ी हुआ करती थी।
    19. स्टेगासोरस नाम के डायनासोर का मस्तिष्क सबसे छोटा था।
    20. पानी में रहने वाले डायनासोर्स भी हुआ करते थे।
    21. उनमें से एक, ब्लू वेल के जितना हुआ करता था।
    22. ज़्यादातर मांसाहारी डायनासोर के हड्डियाँ में हवा ही रहती थी। इसलिए, उनके हड्डी उतने भारी नहीं थे, जितने दिखते थे।
    23. लेकिन मांसाहारी डायनासोर्स सबसे ज़्यादा समझदार हुआ करते थे।
    24. एक नवजात शिशु का मस्तिष्क, एक डायनासोर के मस्तिष्क से बड़ा है।
    25. मांसाहारी डायनासोर्स दो पैर पर चलते थे, और शाकाहारी – चार।

    डायनासोर के बारे में अन्य जानकारी (more facts about dinosaur in hindi)

    1. कुछ शाकाहारी डायनासोर्स, दो पैर पर कुछ ही देर तक खड़े हो पाते थे।
    2. साँप और छिपकली की चमड़ी वक्त के साथ झड़ती रहती है। इसलिए वैज्ञानिकों का मानना है कि शायद डायनासोर्स का भी यही हाल था।
    3. कुछ डायनासोर्स रंग-बिरंगे भी हुआ करते थे।
    4. डायनासोर के एक प्रकार के पैर, इंसान के हाथों से भी छोटे हुआ करते थे।
    5. एक डायनासोर के पैर के निशान करीबन 3 फीट हुआ करते थे।
    6. डायनासोर्स पत्थर खाते थे।
    7. पत्थर खाने से उनका खाना अच्छे से हजम होता था।
    8. कुछ डायनासोर्स के दाँत नहीं हुआ करते थे। इसलिए वे अपना खाना चबाते नहीं थे और ऐसे ही गिट जाते थे।
    9. कुछ डायनासोर्स का वज़न, एक मगरमच्छ के वज़न से 8 गुना ज़्यादा होता था।
    10. सौरोपौड नाम का एक डायनासोर, दुनिया का सबसे बड़ा जानवर माना जाता था। वे एक जिराफ से दो गुना ज़्यादा लम्बा हुआ करते थे।
    11. जो डायनासोर पतले होते थे, वे बहुत तेज़ हुआ करते थे।
    12. लेकिन एक चीता किसी भी प्रकार के डायनासोर से ज़्यादा तेज़ है।
    13. अपने आप को किसी खतरे से बचाने के लिए मांसाहारी डायनासोर अपने लम्बे और तीखे दाँत का इस्तेमाल करते थे, और शाकाहारी – अपने सींघ।
    14. कहा जाता है कि डायनासोर्स बहुत सारे अंडे देते थे।
    15. करीबन 40 डायनासोर अंडों के प्रकार पाए गए हैं।
    16. पक्षियों की तरह, कुछ डायनासोर अपना घौंसला भी बनाते थे।
    17. शाकाहारी डायनासोर अक्सर एक झुंड में साथ रहा करते थे। इससे वे सुरक्षित रहा करते थे।
    18. कई वैज्ञानिक मानते थे कि पक्षी भी एक तरह का डायनासोर है। इसलिए कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि डायनासोर विलुप्त नहीं हुए हैं।
    19. सबसे बड़ा शाकाहारी डायनासोर, अर्जेंटीनोसोरस नाम का था। यह 98 फीट लम्बा था।
    20. डायनासोर के एक प्रकार को 1000 से भी ज़्यादा दाँत हुआ करते थे।
    21. एक प्रकार का डायनासोर जो पूरी तरह से विकसित था, सिर्फ एक मुर्गे जितना हुआ करता था।
    22. दो पैरों के निशान के बीच कितनी जगह है – इस बात पर आधारित, वैज्ञानिक बता सकते हैं कि कौनसा डायनासोर, कितना तेज़ भागता या चलता था।
    23. सबसे पुराने डायनासोर ने लगभग 25 करोड़ साल पहले जन्म लिया था।
    24. जिस युग में डायनासोर्स रहते थे, उस युग को अंग्रेज़ी भाषा में ‘मेसोज़ोइक’ युग कहा जाता है।
    25. कुछ डायनासोर्स के पूरे शरीर पर बाल हुआ करते थे, ताकि उन्हें ठंड ना लग जाए।

    अगर आपका इस विषय में कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

    One thought on “डायनासोर के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *