Sat. Apr 20th, 2024

    हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से पता चला है की बहुराष्ट्रीय दवानिर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन को दशकों से अपने बेबी पाउडर में एस्बेस्टस के होने की जानकारी थी। बता दें की एस्बेस्टस एक खतरनाक कैंसर का कारक है।

    कैसे हुआ खुलासा ?

    ऐसे खतरनाक पदार्थ का एक बेबी पाउडर में होना किसी त्रासदी से कम नहीं है। इसका खुलासा रूटर्स की इन्वेस्टीगेशन से हुआ जिसे करने की वजह थी 9000 से अधिक पीड़ितों द्वारा किये गए जॉनसन कंपनी पर केस है। इन लोगों ने इलज़ाम लगाया है की इस  एस्बेस्टस होता है जिससे ओवेरियन एवम दूसरी तरह के कैंसर को बढ़ावा मिलता है।

    जुलाई में संत लुइस की जूरी ने पीड़ित परिवारों एवं महिलाओं को नुक्सान की भरपाई के लिए करीब 4.7 अरब डॉलर दिलवाए जिन लोगों ने पाउडर में एस्बेस्टस होने एवं कैंसर का आरोप लगाया था।

    क्या है एस्बेस्टस ?

    एस्बेस्टस एक बुत ही खतरनाक अवयव है। अगर हम इसे स्वांस के साथ अपने अन्दर लेते है तो यह कई तरह की खतरनाक बिमारी जैसे फेफड़ों की घटक बिमारी अस्बेस्तोसिस, फेफड़े का कैंसर तथा ओवेरियन कैंसर को जन्म दे सकता है। हम यह भी जानते हिं की बेबी पाउडर उसे करने से सिर्फ शिशु को ही नहीं बल्कि उसकी माँ को भी ख़तरा होता है क्योंकि उसके संपर्क में दोनों होते हैं। तो यह सिर्फ शिशु को ही नहीं बल्कि उसकी माँ को भी बीमारियाँ दे सकता है।

    खुलासे का कंपनी पर असर

    शेयर की कीमतों में भारी गिरावट :

    शुक्रवार को इस रिपोर्ट का खुलासा होते ही कंपनी के शेयर 8.3 प्रतिशत तक गिर गए। पिछली बार शेयर की कीमतों में इतनी गिरावट इस साल फरवरी में दर्ज की गयी थी तब भी इनकी वजह एस्बेस्टस ही थी। हालांकि उस समय गिरावट इससे कहीं ज्यादा 13 प्रतिशत थी।

    नुक्सान की भरपाई के आदेश

    जूरी ने कम्पनी को महिलाओं के नुक्सान की भरपाई के लिए 4.7 अरब डॉलर चुकाने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कंपनी को कुल भरपाई करने के लिए अनुमानित 10 से 20 अरब डॉलर तक देने पद सकते हैं।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *