Thu. Apr 25th, 2024

    फुटबॉल के अंडर 17 वर्ल्डकप में भारत के लिए पहला गोल जैक्सन सिंह ने किया हालाँकि इस मैच में भारत को जीत नहीं दिलवा सके। भारत का यह मैच कोलंबिया के साथ था। जिस वक़्त जैक्सन ने गोल किया उसके कुछ ही समय बाद कोलंबिया की टीम ने गोल कर दिया जिससे उन्हें 2-1 से बढ़त मिल गयी और भारत इस बढ़त को खत्म करने में कामयाब नहीं हो सका।

    भारत के अंडर-17 टीम के कोच लुइ नोर्टन डी मेटॉस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उस गोल के बाद टीम का दिमाग ठंडा हो गया था, उन्होंने आगे कहा कि टीम का सपना साकार होने आया था परन्तु उन्होंने भावनाओ को जल्दी कंट्रोल नहीं किया तो टीम दूसरे गोल को रोकने में नाकामयाब हुई।

    जैक्सन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे लिए पहला गोल करना बहुत अच्छी बात थी, अगर टीम को जीत दिला पाता तो और अच्छी बात होती। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन इस मैच में हमने एक बात भी सीखी कि अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल क्या चीज़ है।

    साथ ही कोलम्बिआ के कोच ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि हम भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर काफी प्रभावित है, उन्होंने भारतीय डिफेंडर्स की तारीफ़ भी की। कोच ने आगे कहा कि भारतीय प्लेयर संगठित होकर खेले इसके लिए में भारतीय खिलाड़ियों और कोच को बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि सेंट्रल डिफेंडर बहुत अच्छे खेले।

    भारत का अगला और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को घाना से है।