Thu. Mar 28th, 2024
    jitu patwari

    मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मंत्री और राष्ट्रिय सचिव जीतू पटवारी नें राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए कहा है कि वे अनिल अंबानी से दोस्ती कर रहे हैं और देश के साथ धोखा कर रहे हैं।

    जाहिर है दो दिन पहले फ्रांस के एक अख़बार नें खबर छापी थी कि प्रधानमंत्री मोदी नें जब तक अनिल अंबानी को राफेल जहाज बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था, उससे पहले तक उनपर करीबन 15.1 करोड़ यूरो का टैक्स बकाया था। लेकिन राफेल डील मिलने के 6 महीने के भीतर ही फ्रांस नें अनिल अंबानी की कंपनी पर से 14.3 करोड़ यूरो का कर्ज वेव ऑफ कर दिया यानी हटा दिया।

    इसी बात को लेकर जीतू पटवारी नें नरेन्द्र मोदी को कठघरे में खड़ा किया है।

    जीतू पटवारी नें लिखा, “अम्बानी की कम्पनी रिलायंस फ्लैग अटलांटिक फ्रांस पर फ्रांस में करोड़ो रूपये टैक्स बकाया था। राफेल की महंगी डील के बाद फ्रांस ने 1100 करोड़ रुपये टैक्स माफ कर दिया।”

    जीतू पटवारी इस समय कांग्रेस से मध्य प्रदेश में विधायक हैं। खबर हालाँकि यह है कि वे लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और पार्टी उन्हें टिकट नहीं दे रही है। ऐसे में वे कुछ असंतुष्ट नजर आ रहे हैं।

    इससे पहले जीतू पटवारी नें तमिलनाडु में मोदी की रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी पर भ्रष्टाचार का आरोप है और प्रधानमंत्री मोदी उन्हीं के साथ मंच साझा कर रहे हैं।

    उन्होनें लिखा, “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ! तमिलनाडु मे गुटखा घोटाला और सरकारी ठेकों में भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरे हुए मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के साथ एक रैली में मोदी ने कहा कि उन्हें “हटाने”के लिए सभी भ्रष्टाचारी मिल गए है !”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *