Tue. Apr 23rd, 2024
    जीएसटी बदलाव

    सरकार ने हाल ही में जीएसटी में कई बदलाव किये हैं। आज से पहले 28 फीसदी टैक्स के अंतर्गत 227 पदार्थ थे। अब किये गए बदलावों के अनुसार सिर्फ 50 पदार्थों पर ही 28 फीसदी टैक्स लगेगा।

    पदार्थ जैसे चॉकलेट, शैम्पू, बूट पोलिश, सर्फ़, पोषक पेय, सौंदर्य पदार्थ, गम आदि पर टैक्स कम कर दिया गया है।

    जाहिर है आज जीएसटी समिति की बैठक थी। बैठक के बाद बिहार के वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कहा, ‘सिर्फ 50 पदार्थों पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा।’

    मोदी ने आगे कहा, ’28 फीसदी टैक्स में इससे पहले 227 चीजें थी। इसमें बदलाव कर इसे घटाकर 62 करने का सुझाव दिया गया था। लेकिन जीएसटी समिति ने इसमें और कटौती कर लोगों को खुशखबरी दी है। अब च्युइंग गम, चॉकलेट, महिला सौंदर्य पदार्थ, शेविंग पदार्थ, परफ्यूम, डिटर्जेंट आदि पदार्थों पर टैक्स कम कर दिया है। इन सभी पदार्थों को 18 फीसदी टैक्स के अंतर्गत तय किया गया है।’

    दरअसल इससे पहले यह मांग की जा रही थी कि 28 फीसदी टैक्स के अंतर्गत ऐशो-आराम और नशा आदि से सम्बंधित चीजों को रखा जाए। इसके चलते अब ज्यादातर चीजों से 28 फीसदी टैक्स हटाकर 18 फीसदी कर दिया है।

    पेंट्स और सीमेंट को 28 फीसदी टैक्स में रखा गया है। इसके अलावा फ्रिज और वाशिंग मशीन पर भी 28 फीसदी टैक्स जारी रहेगा।

    ज्यादातर आम तौर पर इस्तेमाल होने वाली चीजों को कम करके 18 फीसदी टैक्स में डाल दिया गया है। खबर है कि इन बदलावों के करने से प्रशासन को लगभग 20000 करोड़ रूपए का असर पड़ेगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।