Fri. Mar 29th, 2024
    एयरटेल जिओ

    आईपीएल 2018 की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ लोग भी मैच देखने के तरीके ढूंढ रहे हैं। टेलिकॉम कंपनियां जैसे रिलायंस जिओ और एयरटेल नें अपने ग्राहकों के लिए नए 4जी डेटा प्लान निकाल दिए हैं, जिससे ग्राहक घर बैठे आईपीएल देख सकते हैं।

    एयरटेल नें जहाँ ज्यादा डेटा के प्लान निकाले हैं, जिओ नें भी अपने प्लान में बदलाव किये हैं।

    आइये दोनों कंपनियों के प्लान पर नजर डालते हैं:

    एयरटेल

    649 रूपए प्लान

    एयरटेल नें 649 रूपए का एक प्लान निकाला है, जिसमे ग्राहकों को 50 जीबी डेटा दिया जाएगा। यह डेटा पोस्टपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इसका मतलब यदि इस महीने आपका डेटा ख़त्म नहीं होता है, तो यह अगले महीने के प्लान में जुड़ जाएगा।

    इसके अलावा इस प्लान में असीमित लोकल और एसटीडी कॉल की भी सुविधा मिलेगी।

    एयरटेल प्लान
    एयरटेल प्लान

    इसके साथ एयरटेल फ्री टीवी की भी सुविधा दे रहा है। तो यदि आप 649 रूपए का प्लान लेते हैं, तो 50 जीबी डेटा के साथ आपको टीवी, मूवी, म्यूजिक जैसी बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं।

    लाइव मैच

    इसके अलावा एयरटेल हॉटस्टार के जरिये ग्राहकों को लाइव आईपीएल के मैच भी देखने की सुविधा दे रहा है। दरअसल एयरटेल नें लाइव टीवी की नयी सुविधा जारी की है। इसका इस्तेमाल कर लोग हॉटस्टार के जरिये लाइव मैच देख सकते हैं।

    यदि आप भी लाइव मैच का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आप एयरटेल का कोई भी पोस्टपेड 4जी प्लान ले सकते हैं।

    इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि आप अपनी एयरटेल की सिम ‘सिम-1’ में डालें।

    बोनस डेटा

    यदि आपका डेटा खत्म भी हो जाता है, तो एयरटेल नें इसके लिए भी प्लान निकाले हैं। कंपनी नें कुछ बोनस डेटा प्लान निकाले हैं, जिन्हें आप अपना पुराना डेटा ख़त्म होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इन प्लान में 699, 799, 849, 1099, 1799 और 2199 रूपए के प्लान शामिल हैं।

    699 रूपए में एयरटेल 500 जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा 849 रूपए में एयरटेल 750 जीबी डेटा दे रहा है।

    इन प्लान में इन्टरनेट की स्पीड भी 40 एमबीपीएस होगी, जो कि जबरदस्त है।

    एयरटेल 4जी प्लान

    आगे, 1099, 1799 और 2199 रूपए के प्लान में ग्राहकों को 1000 जीबी डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा।

    आपको यह भी बता दें कि यदि आप 699 रूपए का प्लान लेते हैं, तो आपको 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम भी फ्री में दिया जाएगा।

    एयरटेल के ये प्लान्स 31 अक्टूबर 2018 तक उपलब्ध हैं।

     

    रिलायंस जिओ

    जिओ नें भी क्रिकेट से जुड़े कई प्लान और सुविधा निकाली हैं। जिओ नें ‘जिओ क्रिकेट प्ले अलोंग’ नामक एक मोबाइल गेम निकाला है, जिसमें ग्राहक हिस्सा लेकर करोड़ों रूपए के इनाम जीत सकते हैं।

    जिओ प्लान

    इसके अलावा कंपनी ने ‘जिओ धन धना धन लाइव’ नामक एक शो निकाला है, जिसमे क्रिकेट और कॉमेडी दोनों हैं।

    जिओ क्रिकेट सीजन पैक

    रिलायंस जिओ नें लाइव टीवी की सुविधा के लिए सिर्फ 251 रूपए का एक प्लान निकाला है, जिसमें ग्राहकों को 102 जीबी डेटा मिल रहा है।

    इस प्लान की मदद से ग्राहक ढेरों लाइव प्रोग्राम देख सकते हैं।

    इसके अलावा जिओ ने ‘जिओ क्रिकेट गोल्ड पास’ की शुरुआत की है, जो सिर्फ जिओफोन और माय जिओ पर अभी उपलब्ध है।

     

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *