Fri. Apr 19th, 2024
    अमेरिकी राष्ट्रपति

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशियाई दौरे के दौरान जापान की यात्रा पर गए हुए है। यहां पर डोनाल्ड ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ उत्तर कोरिया के मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा की। ट्रंप के जापान दौरे पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है।

    वैसे तो डोनाल्ड ट्रंप अपनी हरकतों व निर्णयों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते है। लेकिन ट्रंप ने जापानी दौरे के आखिरी में कुछ ऐसा कर दिया जिससे सोशल मीडिया पर ट्रंप की किरकिरी हो रही है। दरअसल ट्रंप सोमवार को जापान के पीएम के साथ तालाब के पास पहुंचे, जहां पर उन्हें मछलियों को खाना खिलाना था।

    इस दौरान शिंजो आबे ने तो मछलियों को टुकड़ों में खाना डालना शुरू किया लेकिन ट्रंप ने तालाब में मछलियों को खाने से भरा पूरा बॉक्स एक साथ ही दे दिया। ट्रंप के इस हरकत की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है।

    सोशल मीडिया पर ट्रंप की हो रही है आलोचना

    वहीं इस पूरी घटना के बाद मछलीप्रेमियों ने विरोध जताते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति को मछलियों को खाना खिलाना तक भी नहीं आता है। कुछ लोग पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मछलियों को खिलाने की तस्वीर ट्वीट कर रहे हैं और ट्रंप को इससे सीखने की सलाह दे रहे हैं।

    गौरतलब है कि सोमवार को इस घटना से पहले ट्रंप ने जापानी सम्राट अकीहितो के साथ मुलाकात की थी। ट्रंप के इस मुलाकात की नजर भी सब पर थी। यहां पर ट्रंप ने कोई गलती नहीं करते हुए अकीहितो का थोड़ा  सा झुककर अभिवादन किया। और जापानी परंपरा को बखूबी निभाया। इस तरह से ट्रंप किसी भी विवाद में आने से बच गए।

    इसके पहले बराक ओबामा  जापान यात्रा के दौरान इस बात को लेकर काफी आलोचना हुई थी कि वह सम्राट अकिहितो का अभिवादन करने के लिए करीब 90 डिग्री तक झुक गए थे। लेकिन आखिरी समय में ट्रंप ने मछलियों को खाना खिलाते समय विवाद का दामन थाम ही लिया।