Fri. Apr 19th, 2024
    वोटिंग voting

    चुनाव आयोग ने मंगलवार को लोकसभा के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी जिसके तहत 12 मई को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा।

    छठे चरण में 12 मई को जिन सीटों पर मतदान होगा, उनमें कुछ महत्वपूर्ण सीटें बिहार की पूर्वी तथा पश्चिम चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज सीटें हैं।

    उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, डुमरियागंज, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में 12 मई को मतदान होगा।

    दिल्ली की तरह हरियाणा में भी एक ही चरण में मतदान होगा।

    मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, छिंदवाड़ा और होशंगावाद सीटों पर भी छठे चरण में मतदान होगा।

    सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव की शुरूआत 11 अप्रैल को हो चुकी है और 19 मई को आखिरी चरण संपन्न होगा। उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की विभिन्न सीटों पर सातों चरणों में चुनाव होगा।

    दिल्ली की सातों सीटों के लिए मतदान छठे चरण में होगा।

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बातचीत जारी है। सूत्रों के अनुसार आप और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर औपचारिक बातचीत बुधवार को फिर से शुरू होगी। आप राष्ट्रीय राजधानी में 5:2 के सीट साझा करने के सूत्र के साथ,दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में कांग्रेस के साथ गठबंधन प्रस्ताव तैयार कर रही हैं।

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल ट्वीट करके कहा थे, कांग्रेस और आप का दिल्ली में गठबंधन का मतलब हैं राज्य में भाजपा की हार, इसलिए कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में आप को चार सीट देने की पेशकश की हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *