Wed. Apr 24th, 2024
    इमरान खान और शी जिनपिंग

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी और उम्मीद व्यक्त की कि भारत और पाकिस्तान अपने तनावपूर्ण संबंधों में सुधार कर सके। पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के सम्बन्ध काफी संकट के दौर से गुजर रहे थे।

    चीन-पाक निवेश मंच को सम्बोधित करते हुए इमरान खान ने पाकिस्तान की चीन-पाक आर्थिक गलियारे की प्रतिबद्धता को दोहराया था। यह प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का महत्वपूर्व भाग है। बयान में पाकिस्तानी पीएम ने सीपीईसी के अगले चरण के बाबत बताया और नए क्षेत्रों में विस्तार कृषि, उद्योग विकास और सामाजिक-आर्थिक के प्रोजेक्ट्स के बाबत बताया था।

    डॉन के मुताबिक रेल मंत्री शेख रशीद ने कहा कि “इस प्रोजेक्ट के तहत पेशावर से कराची तक एक डबल रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जायेगा। नए ट्रैक पर रेल की गति 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।” पाकिस्तान मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि “पाकिस्तान और चीन के सदाबहार रणनीतिक सहयोग साझेदारी के बाबत दोहराया था।”

    दोनों नेताओं ने गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में विचारो का आदान-प्रदान किया था। सभी रणनीतिक क्षेत्रों में संबंधों की मज़बूती की प्रतिबद्धता को दोहराया था। इसमें राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक, व्यापार और जनता से जनता के संपर्क को बढ़ाना शामिल है।

    इमरान खान ने चीन के सभी मूल मसलो हितों में पाकिस्तान के समर्थन को दोहराया और बीआरएफ के दूसरे सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन के लिए राष्ट्रपति शी को बधाई दी थी।

    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए बगैर शर्त समर्थन को दोहराया है और सामाजिक-आर्थिक विकास व जन केंद्रित प्रगति पर सरकार के एजेंडा की सराहना की है। चीन और पाकिस्तान के सम्बन्ध अधिक मज़बूत होते रहेंगे और वक्त के साथ सहयोग भी गहरा होता जायेगा।

    दोनों पक्षों ने दक्षिण एशिया और अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय हालातो पर विचारो का आदान प्रदान किया था। राष्ट्रपति शी ने चीन की तरफ से पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और शांतिपूर्ण पड़ोस के लिए सतत और सफलतापूर्वक प्रयासों की सराहना की है।

    बीजिंग में 25 अप्रीलको शुरू बीआरआई के सम्मेलन में शरीक होने के लिए इमरान खान चीन की यात्रा पर गए थे। इस पहल की शुरुआत साल 2013 में चीनी राष्ट्रपति ने की थी। इसका मकसद इंफ्रास्ट्रक्चर से सभी क्षेत्रों को व्यापार के लिए जोड़ना हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *