Thu. Apr 18th, 2024
    मनोहर पर्रिकर

    जीएफपी के तीन विधायक तथा तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार को समर्थन दिया है। जी ऍफ़ पी के प्रमुख विजय सरदेसाई तथा पार्टी के दो अन्य विधायक तथा तीन निर्दलीय विधायक रविवार को जब भाजपा के केंद्रीय पर्येवेक्षको से मिलने पहुचे तब उन्होंने अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।

    राज्य के कृषि मंत्री सरदेसाई मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र समझे जाते हैं, दिन में इससे पहले सरदेसाई ने कहा था जीऍफ़पी पर्रिकर के साथ है, “उन्होंने कहा की हम किसी से बात नहीं कर रहे और न ही कोई हमसे बात कर रहा है”।

    गोवा के नेत्तृत्व परिवर्तन के लिए सहयोगियों ने बीजेपी पर बढ़ाया दबाव

    गोवा फारवर्ड के विधायकों तथा निर्दलीय विधायकों ने किसी स्थायी समाधान की मांग को लेकर भाजपा पर दबाव बढ़ा दिया। इस बीच भाजपा विधायकों ने भावी राजनितिक कदम पर निर्णय लेने के क्रम में हाईकमान के प्रतिनिधियों से मुलाकात की ।

    भाजपा की केंद्रीय टीम से मुलाकात से पहले संवाददाताओं से बात चीत में शहर एवं देश नियोजन मंत्री और गोवा फारवर्ड के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा कि उनके पास पांच अन्य विधायकों का भी समर्थन है और वे मौजूदा संकट के किसी स्थायी समाधान की एकसुर में मांग करने जा रहे हैं। केंद्रीय टीम में भाजपा महासचिव रामलाल, बी.अल.संतोष और विजय पैराणिक शामिल हैं।

    सरदेसाई ने कहा “हम सभी छह लोग कोई स्थायी समाधान चाहते हैं। हम कोई अस्थायी बंदोबस्त नहीं कहते हैं”।
    तीनो केंद्रीय नेता इस संकट का समाधान निकलने के लिए राज्य में हैं। यह संकट शनिवार को पर्रिकर को अस्पताल में भर्ती करने के बाद पैदा हुआ है। बीजेपी के पास 40 सदस्य्ता विधानसभा में केवल 14 विधायक है। इनमे से तीन बीमार है जिसके चलते सरकार बचने के लिए सहयोगियों का सर्थन बहुत ज़रूरी है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *