Fri. May 17th, 2024
guru randhawa

भारतीय गायक गुरु रंधावा ने हाल ही में अमेरिकी रैपर पिटबुल के साथ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय गाना ‘स्लोली स्लोली’ गाया है। उनका कहना है कि वह अमेरिकी रैपर के साथ मिलकर आगे भी काम करना चाहते हैं।

अपने सपने के अगले कदम के बारे में सोच रहे गायक गुरु ने आईएएनएस को बताया, “मैं और भी अंतर्राष्ट्रीय योजनाओं पर साथ मिलकर काम करना चाहता हूं, क्योंकि इस क्रिएटिव एक्सचेंज से मैं काफी उत्साहित हूं, मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना चाहता हूं। मैं ब्रूनो मार्स के साथ काम करना चाहता हूं। फिंगर क्रॉस। इस साल नहीं तो अगले साल, लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसा हो।”

गुरु पिटबुल से गाना ‘स्लोली स्लोली’ के दौरान करीब दो बार मिले हैं।

गुरु से उनकी इस सर्वश्रेष्ट उड़ान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “पिटबुल एक टीम के खिलाड़ी हैं, उन्हें पता है कि अपने आसपास के लोगों से कैसा बर्ताव करना है। उनका मानना है कि एक अच्छा गाना टीम के सभी सदस्यों के योगदान से बनता है और मेरा भी यही मानना है। पहले हम संगीत के जरिए जुड़े, लेकिन अब हम व्यक्तिगत तौर पर भी जुड़े हैं। वह विनम्र हैं।”

रंधावा ने कहा, “उनमें सरलता और मस्ती दोनों शामिल हैं, जिस वजह से काम करने के दौरान मैं बेचैन नहीं हुआ, बल्कि नम्र रहा।”

‘स्लोली स्लोली’ गाने की शूटिंग मियामी में हुई हैं। पिटबुल ने प्रियंका चोपड़ा जोनास के बाद दूसरी बार भारतीय कलाकार के साथ काम किया है।

टी सीरीज लेबल का गाना ‘स्लोली स्लोली’ शुक्रवार को रिलीज होगा।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *