Thu. Apr 25th, 2024

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल मंगलवार से आस्ट्रेलिया के साथ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में एक साथ खेल सकते हैं। कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, “खिलाड़ी का फॉर्म में होना टीम के लिए हमेशा अच्छी बात है।

    निश्चित तौर पर आप हमेशा यह चाहते हैं टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध हो और आप भी उस सर्वश्रेष्ठ में से टीम संयोजन बनाएं। यहां इस बात की संभावना है कि ये सभी तीनों (रोहित, शिखर और राहुल) खेल सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि हम मैदान पर किस संयोजन के साथ उतरेंगे।”

    रोहित ने पिछले साल तीनों प्रारूपों में 2442 रन बनाए थे। वहीं, टी-20 में राहुल का औसत 44.17 जबकि धवन का 28-35 रहा है।

    34 वर्षीय धवन ने चोट के बाद वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में 32 और 52 रन बनाए हैं।

    यह पूछे जाने पर कि जब ये तीनों खेलेंगे तो आप किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तो क्योंकि कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं।

    कोहली ने कहा, “मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा। मैं उस नंबर पर अधिकार नहीं जमाना चाहता, जिस पर मैं खेलता हूं। मैं इस बात को लेकर असहज नहीं हूं कि मैं किस नंबर पर खेलूंगा। कप्तान होने के नाते, यह सुनिश्वित करना मेरा काम है कि अगला नंबर भी तैयार रहे।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *