Sat. Apr 20th, 2024
    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस वक़्त कश्मीर के दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से कहा था कि कश्मीर के लोगों को न गाली से न गोली से बल्कि गले लगाकर समाधान किया जायेगा। प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद कश्मीर में थोड़ी शांति दिखने लगी है। और इस वक़्त राजनाथ सिंह कश्मीर के दौरे पर है। वहां राजनाथ सिंह ने सिविल सोसाइटी से लेकर सियासी जमात के साथ सम्पर्क किया है।

     

    राजनाथ सिंह ने कश्मीर पर कुछ अहम बयान दिए है।

    केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 35ए को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है

    श्रीनगर में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिना वजह अनुच्छेद 35ए को मुद्दा बनाया जा रहा है। इस बारे में किसी तरह की अटकल या आशंका की कोई वजह नहीं है। केंद्र सरकार ने अभी इस मुद्दे पर कोई कार्यवाई नहीं की है। ना ही केंद्र सरकार अदालत में गयी है। में यह भरोसा दिलाता हु केवल अनुच्छेद 35ए की बात नहीं कर रहा हु, हमारी सर्कार जो भी करती है, हम यहाँ के लोगो की भावनाओ के खिलाफ कुछ नहीं करेंगे। हम उसका सम्मान करते रहेंगे।

    शांति के लिए किसी से भी वार्ता करने को तैयार है

    राजनाथ सिंह ने कहा है कि कश्मीर की समस्या को सुलझाने के लिए जो मदद करने का इच्छुक होगा उससे मिलने को तैयार है। उनसे जब अलगाववादियों से बातचीत करने को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि में सभी हितधरको से मिलना चाहता हूँ। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओ को हमने नहीं रोका। अगर वह नज़रबंद है तो यह कानूनी मामला है

    हर कश्मीरी के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूँ

    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बिलखते जोहरा का चेहरा भूलता नहीं है। हम कश्मीर में हर चेहरे पर ख़ुशी और मुस्कराहट देखना चाहते है। आतंकवाद ने बहुत तबाही की है। सकारात्मक सोच रखने वाला कश्मीरी नौजवान परेशान है। गृहमंत्री ने कहा है कि यहाँ का पर्यटन पूरी तबाह हो गया है, केंद्र सरकार पर्यटन को फिर पर लाने के लिए विशेष अभियान चलाएगा।

    पांच सी से कश्मीर समस्या का समाधान होगा

    चार दिवसीय यात्रा पर आये राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की कश्मीर समस्या का समाधान पांच सी सहानुभूति, संवाद, सहअस्तित्व, विश्वास बहाली और स्थिरता पर आधारित है। अभी तक कश्मीर में शांति का पेड़ सूखा नहीं है।

    पथरबाज़ी को छोड़ मुख्यधारा में आये कश्मीर के नौजवान

    गृहमंत्री ने कश्मीर के युवाओ को अपील करते हुए कहा ‘में युवाओं से अपील करता कि वे कुछ्लोगों के हाथों में ना खेले और पत्थरबाज़ी से दूर रहे। युवाओ के भविष्य को लेकर हम सभी चिंतित है।

     

    शांति की इन तमाम पहल के बीच आतंकियों को राजनाथ सिंह ने सख्त संदेश भी दिया है उन्होंने कहा कि हम भले ही शांति के प्रयास कर रहे है, लेकिन आतंकवाद और उनकी गतिविधियों के खिलाफ अपना जवाब देने में दृढ रहेंगे। सुरक्षाबलों को हर तरह की छूट रहेगी साथ ही आतंकवाद को बढ़ावा देने की पकिस्तान की कोशिशों को भी जवाब मिलेगा।