Wed. Apr 24th, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि “किम जोंग उन ने इस माह के शुरुआत में जन्मदिन में उन्हें बधाई सन्देश भेजा था।” दोनों देशों के बीच परमाणु वार्ता ठप पड़ी हुई है और डोनाल्ड ट्रम्प लगातार उत्तर कोरिया पर दबाव बना रहा है।

    उन्होंने पत्रकारों से ओवल ऑफिस में कहा कि “असल में उन्होंने मुझे जन्मदिन की बधाई दी थी और वह एक मैत्रीपूर्ण पत्र था। डोनाल्ड ट्रम्प 14 जून को 74 वर्ष के हो गए है।” हाल ही में उत्तर कोरिया की स्टेट मीडिया ने कहा था कि किम को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की तरफ से एक बेहतरीन लेख का खत मिला है।

    फरवरी में हनोई में दूसरी वार्ता के बाद अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बातचीत की प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है। दोनों पक्ष प्रतिबंधों से रियायत देने पर अपने मतभेदों को नहीं सुलझा पाए हैं। उत्तर कोरिया परमाणु हथियार त्यागने के बदले प्रतिबंधों से रियायत चाहता है।

    बयान में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने अपने खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्ताव को खारिज किया है। अमेरिका के मुताबिक जहाजों का परिबंधन उनकी सम्प्रभुता का उल्लंघन है।

    उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “अमेरिका हमें अत्यधिक दबाव के साथ बांधे रखें की कोशिश कर रहा है और यह गैरकानूनी कार्रवाई 12 जून को उत्तर कोरिया और अमेरिका के संयुक्त बयान की मूल भावना का उल्लंघन करता है।

    अमेरिका के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते वर्ष 12 जून को सिंगापुर में पहला शिखर सम्मेलन किया था। इस दौरान उन्होंने नए सम्बन्धो की स्थापना करने और कोरियाई पेनिनसुला में शान्ति स्थापित करने का संकल्प लिया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *