Fri. Apr 19th, 2024
    उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ दुसरे शिखर सम्मलेन के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन 25 फरवरी को वियतनाम पंहुचेंगे। इसका खुलासा किम जोंग उन की यात्रा से जुड़े तीन सूत्रों ने किया है। बीते वर्ष जून में हुई पहली ऐतिहासिक मुलाकात के बाद किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रम्प हनोई में दूसरे शिखर सम्मलेन का आयोजन करेंगे।

    रायटर्स के मुताबिक हनोई पंहुचने के बाद किम जोंग उन वियतनाम के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उत्तर कोरिया के नेता वियतनाम के उत्पादन हब बाक निन्ह और उद्योगिक तटीय शहर हाई फोंग की यात्रा करेंगे। वियतनाम के राष्ट्रपति और सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेकेरेट्री न्गुयेन फु टोंग उत्तर कोरिया के नेता के साथ मुलाकात करेंगे।

    हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने ने कहा था कि “मेरे प्रतिनिधि उत्तर कोरिया के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि दूसरी मुलाकात के लिए किम जोंग उन और उनके अधिकारीयों की स्थान और तिथि पर रज़ामंदी ले सके। मैं उत्तर कोरिया के नेता के साथ आगे बातचीत की राह देख रहा हूँ, ताकि शांति को स्थापना की जा सके।”

    kim jong un donald trump
    किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डान कोअट्स ने कहा कि उत्तर कोरिया अपने पूर्ण परमाणु हथियारों को त्यागने की मंशा नहीं रखता है, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बातचीत के बाद इस समझौते पर पंहुचे थे।

    उत्तर कोरिया ने अपने बयानों में इसी बात को इंगित किया है कि कूटनीति को आगे बढाने के लिए प्रतिबंधो से रियायत मिलना जरुरी है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मध्य दूसरा शिखर सम्मेलन फ़रवरी के अंत में आयोजित होने की योजना है। इस दौरान चीन और दक्षिण कोरिया को किम जोंग उन अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रतिबंधों से रियायत देने के लिए रजामंद कर सकते है।

    दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत ने कहा कि अमेरिका ट्रेवल प्रतिबन्ध को आसान करने की प्रक्रिया पर समीक्षा कर रहा है ताकि जरूरतमंद उत्पादों को भेजकर मानवीय मदद की जा सके। टाइम के मुताबिक उत्तर कोरिया ने गुरूवार को कहा कि वह तब तक अपने परमाणु हथियारों को नष्ट नहीं करेगा, जब तक अमेरिका के समक्ष परमाणु हथियार है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *