Thu. Apr 18th, 2024
    पाक सेना प्रमुख आतंकी

    मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड व आंतकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को अब पाकिस्तान में नया बड़ा समर्थक मिल गया है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के बाद अब पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने आतंकी हाफिज सईद का कश्मीर मुद्दे पर समर्थन किया है। पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि हर पाकिस्तानी नागरिक की तरह हाफिज सईद ने भी कश्मीर समस्या को सुलझाने में सक्रिय भूमिका अदा की है।

    दरअसल इस्लामाबाद में सीनेट कमेटी की बैठक में राजनीति से लेकर आतंकवाद व विदेश नीति के व्यापक विषयों पर विचार-विमर्श मे पाक सेना प्रमुख ने भाग लिया। जब कश्मीर मुद्दे पर हाफिज सईद की भूमिका के बारे में पाक सेना प्रमुख बाजवा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर अन्य पाकिस्तानी नागरिक की तरह हाफिज सईद भी कश्मीर विवाद का मुद्दा उठा सकता है।

    पाक सेना प्रमुख के इस बयान से साफ हो गया है कि वो भारत व पाकिस्तान के बीच में कश्मीर विवाद का हल करने के लिए आतंकवादी संगठनों का समर्थन लेना चाहते है।

    पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने भी किया था हाफिज सईद का समर्थन

    कश्मीर में हो रही आतंकवादी गतिविधियों को एक तरह से पाक सेना प्रमुख के बयान से बढ़ावा मिल सकता है। वहीं आतंकी हाफिज सईद का मनोबल भी आतंकवाद को फैलाने में बढ़ सकता है। आतंकी हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र व इसके संगठन पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा रखा है।

    गौरतलब है कि पाक सेना प्रमुख का बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी हाफिज सईद और उसके आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का कश्मीर को लेकर कुछ हफ्तों पहले ही समर्थन किया था।

    परवेज ने कहा था कि मैं लश्कर का सबसे बड़े समर्थक हूं और मुझे पता है कि वे मुझे पसंद करते है और जमात-उद-दावा भी मुझे पसंद करते है। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि वह हमेशा कश्मीर में आतंकवादी कार्रवाई के पक्ष में थे।

    इसके अलावा परवेज मुशर्रफ ने कहा था कि वो पाकिस्तान के अगले साल होने वाले आम चुनावों में हाफिज सईद व उसके संगठन के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ सकते है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर हाफिज सईद हमारी पार्टी के साथ गठबंधन का प्रस्ताव करेंगे तो वे सहर्ष इसे स्वीकार करेंगे।

    गौरतलब है कि हाफिज सईद ने ऐलान किया था कि वो पाकिस्तान का आम चुनाव लड़ने वाले है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया था कि वो किस सीट से चुनाव की तैयारी करने वाले है।

    फैजाबाद प्रदर्शन में सेना की भूमिका पर इस्तीफे की चेतावनी

    गौरतलब है कि पाकिस्तान के फैजाबाद में कुछ हफ्ते पहले हुए प्रदर्शनों में सेना के दखल की चौतरफा निंदा की गई थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि प्रदर्शनकारियों व सरकार के बीच शांति बनाने के लिए सेना को दलाल बनने की क्या जरूरत है।

    इसके अलावा पाक सेना के ऊपर प्रदर्शनकारियों को पैसा देना का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस पर आज पाक सेना प्रमुख ने कहा कि अगर फैजाबाद प्रदर्शन में पाक सेना की भूमिका सिद्ध होती है तो वो इस्तीफा देने को तैयार है।