Fri. Mar 29th, 2024
    हार्दिक पांड्या

    कपिल देव चाहते है कि हार्दिक पांड्या को अपने आपको बेहतर बनाना होगा और बुधवार को उन्होने कहा की अगर हरफनमौला खिलाड़ी अपने आपको को संपूर्ण आलराउंडर बनाना चाहते है तो उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा। पांड्या ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करने के बाद से अपने खेल में तेजी से वृद्धि की है। उन्होने अपने बल्ले से कई अहम पारिया खेली है लेकिन उसकी तुलना में उनकी गेंदबाजी फिकी है।

    कपिल ने पीटाआई के हवाले से कहा, ” उन्हे खेलना दिया जाए, कुप्या करके तुलना ना की जाए। हम पहले ही उनकी शानदार प्रतिभा देख चुके है और मैं चाहता हूं कि वह मुझसे बेहतर बने। वह एक आलराउंडर है और वह दोनो विभागो में काम कर रहे है। हां वह एक महान बैटिंग-आलराउंडर है और मैं यह महसूस करता हूं और मैं चाहता हूं कि वह अपनी गेंदबाजी में सुधार लाए। वह एक ग्रेट टीम मेन है और यह ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।”

    पांड्या की 47 वनडे मैचो में 30.53 की औसत है और उन्होने एक टेस्ट शतक भी जड़ा है। उनका गेंदबाजी औसत 41.97 का है और उनके नाम 44 विकेट है और उन्होने टेस्ट क्रिकेट में 31.05 की औसत से 17 विकेट लिए है। उनके खेल में जल्दी वृद्धि करने की तुलना पांड्या से की जा रही है, लेकिन को यह पसंद नही है और वह कहते है कि वह अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते है।

    विश्वकप में शिखर धवन के अंगूठे की चोट पर बात करते हुए कपिल देव ने कहा वह सलामी बल्लेबाज के लिए बुरा महसूस कर रहे है जिन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को शतक जड़ा था।

    कपिल देव ने कहा, ” मैं उनके और टीम के लिए बुरा महससू कर रहा हूं लेकिन आप इंजरी का कुछ नही कर सकते। मैं केवल सकारात्मकता के बारे मे सोच रहा हूं, जो भी उनकी जगह ले, वे उनसे भी अच्छा खेले। लेकिन हां तब आपको बुरा जरुर लगता है जब कोई इतना बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो जाता है।”

    भारत ने अपने शुरुआती दो मैचो में दक्षिण-अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को मात दी है और टीम अब अगले मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ और रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ेगी। कपिल देव का मानना है कि भारतीय टीम अपनी जीत जारी रखेगी।

    कपिल देव ने कहा, ” जिस प्रकार वह दक्षिण-अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेले। मैं उम्मीद करता हूं की वह ऐसा ही आगे भी जारी रखे और बारिश ना हो। पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर, कपिल देव ने कहा, ” जब मैं गेम खेलता था, पाकिस्तान उस समय पसंदीदा हुआ करती थी लेकिन अब भारत एक ज्यादा बेहतर टीम है और इसलिए वह पसंदीदा बनी हुई है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *