Fri. Apr 26th, 2024
    modi in odisha

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें मंगलवार को ओड़िशा में रैली की ओर इस दौरान बीजेडी और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया।

    प्रधानमंत्री नें कहा, “एक तरफ बीजेपी सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है। वहीं BJD सरकार सिर्फ कुछ लोगों को साथ लेकर, कुछ रिश्तेदारों के विकास में लगी हुई है।”

    मोदी नें आगे कहा, “मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अब 5 साल भाजपा की सरकार को मौका दीजिए। अगर पांच में इतने बड़े हिंदुस्तान को बदला जा सकता है, तो ओडिशा को कहां से कहां तक पहुंचाया जा सकता है।”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि पहली बार इस चुनाव में केंद्र सरकार किसी सत्ता विरोधी लहर का सामना नहीं कर रही है और कांग्रेस जनता के बीच विश्वसनीयता खो चुकी है।

    मोदी ने दावा किया कि पहली बार केंद्र में सत्तारूढ़ दल विश्वास के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रहा है, वहीं विपक्षी दल हताश हैं।

    उन्होंने यहां एक जनसभा में कहा कि लोग जानते हैं कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार देश के विकास के लिए ईमानदारी से काम कर रही है और इस बार कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है।

    प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लोग मोदी या भाजपा नीत सरकार से नाराज नहीं हैं। वे कांग्रेस और इसके महामिलावटी दोस्तों के रवैये के लिए उनसे नाराज हैं। वे झूठ फैला रहे हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं।’’

    उन्होंने नाम लिये बिना कहा, ‘‘अब सब जानते हैं कि कांग्रेस का कोई मिशन नहीं है, वहीं इसके नेताओं के पास कोई विजन नहीं है। उनके कोई सिद्धांत और इरादे नहीं हैं।’’

    प्रधानमंत्री नें भाषण में आगे कहा, “हमारे देश का मध्यम वर्ग कितने वर्षों से सरकारों से प्रार्थना करता था कि इनकम टैक्स की सीमा को बढ़ा दीजिए। लेकिन पहले की सरकारों के मन में मध्यम वर्ग के लिए कोई जगह नहीं थी। हमारी सरकार ने 5 लाख तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है।”

    उन्होनें आगे कहा, “केंद्र सरकार ने ओडिशा के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। पांच साल में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया है। पहले की तुलना में 5 गुना राशि यहां की सुविधाओं के लिए दी गई है।”

    राष्ट्रवाद पर मोदी बोले, “ये नया हिंदुस्तान है, जो घर में घुसकर मारता है। अपनों के खून के एक-एक कतरे का उसी समय हिसाब पूरा करता है। मैं बहिखाता नहीं रखता हूं कि हिसाब लिख लूं। अपनों के खून के सूखने से पहले बदला लिया जाता है।”

    कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी नें कहा, “हमारी समृद्ध परंपरा को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने बड़ी-बड़ी साजिशें रची। कांग्रेस का इतिहास है कि वो सत्ता के लिए देश के टुकड़े कर सकती है, सत्ता के लिए वंदे मातरम के टुकड़े कर सकती है, सत्ता के लिए राज्यों के टुकड़े कर सकती है।”

    उन्होनें आगे कहा, “आतंकवादी पाकिस्तान से आकर हमारे आस्था के स्थानों और बाजारों में धमाके करके चले जाते थे। कांग्रेस क्या करती थी ? पहले उनके गृह मंत्री कपडे बदलते थे और फिर कांग्रेस गृह मंत्री बदल देती थी।”

    मनमोहन सरकार के बारे में मोदी नें कहा, “2004 से 2014 तक रिमोट कंट्रोल वाली कांग्रेस ने ऐसा माहौल बना दिया था कि अपनी संस्कृति और परंपरा की बात करना गुनाह बन गया था।”

    उन्होनें आगे कहा, “कांग्रेस और उसके साथियों ने देश की जनता के सामने अपनी प्रतिष्ठा, आपनी आबरू, देश की जनता विश्वास खो दिया है। जनता में आज विश्वास है कि पहली बार ऐसी सरकार दिल्ली में बैठी है जो पूरी ईमानदारी से देश के विकास के लिए काम कर रही है।”

    महागठबंधन पर मोदी नें कहा, “वर्तमान में विपक्ष सुबह शाम झूठे आरोप लगा रहा है, उनके पास देश को कहां ले जाना इसका कोई विजन नहीं है। न दल में कोई विजन है और न कोई मिशन है। इनकी न कोई नीति है और नीयत है। इनका सिर्फ एक ही मुद्दा है कि मोदी हटाओ।”

    मोदी नें आगे कहा, “आज ओडिशा में मेरी दूसरी जनसभा है। यहां के लोगों के मन को देखकर लग रहा है कि उन्होंने ठान लिया है कि वो राज्य में भाजपा की सरकार बनाकर रहेंगे और केंद्र में भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन देखकर विकास का डबल कमल छाप इंजन लगाना चाहते हैं।”

    मोदी नें यहाँ की जनता से अपील की, “आपको ओडिशा के उज्जवल भविष्य के लिए, हिम्मत के साथ इसबार यहां की सरकार को बदलना होगा। लोकसभा और विधानसभा दोनों में भाजपा को जीताना है। कमल का बटन दबाने पर दिया गया आपका एक एक वोट सीधा मोदी के खाते में जाएगा।”

    मोदी ने भुवनेश्वर हवाईअड्डे से बारामूंडा मैदान तक विशाल रोडशो निकाला।

    प्रधानमंत्री ने ओडिशा में नवीन पटनायक नीत बीजद सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि वह राज्य को पिछड़ेपन से निकालने में विफल रही है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *