Sat. Apr 20th, 2024
    फ्रांस में ओमिक्रोण के मामले

    पूरी दुनिया अब कोरोना के नए वैरिएंट– ओमिक्रोन से लड़ रही है | इसी बीच, अमेरिका में ओमिक्रोन ने अपने पैर पसार लिए है | सोमवार को अमेरिका में तक़रीबन 512,553 नए मामले सामने आये है और 1,762 मौतों की पुष्टि हुई है | यह अभी तक के अमेरिका में एक दिन के सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले है | तक़रीबन 16,60,000 कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले एक हफ्ते में ही आये है| 

    अमेरिका के साथ-साथ फ्रांस में भी रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किये गए | फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 2 लाख से भी ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए| फ्रांस की सरकार को और तीन हफ्तों के लिए प्रतिबंधों को बढ़ाना पड़ गया| फ्रांस का टीकाकरण दर तक़रीबन 90 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे ज़्यादा में से एक है | 

    WHO का कहना है कि दुनियाभर में कोरोना के कुल दर्ज मामलों की संख्या में  पिछले हफ्ते 11% की वृद्धि हुई, उसके  पिछले हफ्ते के साथ तुलना में जबकि अमेरिका में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण में वृद्धि हुई है |

    WHO ने मंगलवार देर रात जारी की गयी अपनी रिपोर्ट में कहा कि 20-26 दिसंबर से दुनिया भर में लगभग 49 .9 लाख नए मामले सामने आए । WHO ने यह भी कहा की इस कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन  का खतरा अब भी बहुत ज़्यादा है |

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *