Fri. Apr 19th, 2024
    अमेरिकी अभिनेता सीन पॉल

    अमेरिकी अभिनेता और फिल्मनिर्माता सीन पॉल और उनकी क्रू को इस्तांबुल में स्थित सऊदी अरब के दूतावास के निकट देखा गया था। ख़बरों के मुताबिक ऑस्कर विजेता अभिनेता सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी पर एक डाक्यूमेंट्री बनायेंगे।

    तुर्की के निजी एनटीवी ब्रॉडकास्टर ने कहा कि अभिनेता सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के समर्थन से हुई पत्रकार की हत्या पर डाक्यूमेंट्री बनाने के लिए जानकारी एकत्रित कर रहे थे। इस हत्य्कांड ने अन्तराष्ट्रीय जगत को हिलाकर रख दिया था।

    दो दफा ऑस्कर विजेता अभिनेता सऊदी अरब के दूतावास में अपने 10 क्रू सदयों के साथ आये थे। उन्होंने दूतावास के सामने और दूतावास के अधिकारियों के निवास स्थान पर भी शूटिंग की थी। जमाल खशोगी की हत्या 2 अक्टूबर को तुर्की में स्थित सऊदी अरब के दूतावास में की गयी थी। ख़बरों के मुताबिक अभिनेता तुर्की अधिकारियों से मुलाकात के लिए अंकारा का भी दौरा करेंगे

    जमाल खशोगी की हत्या

    पत्रकार जमाल खशोगी 2 अक्टूबर को तुर्की में स्थित सऊदी अरब के दूतावास में अपने निकाह सम्बंधित दस्तावेजों के लिए गए थे। सऊदी अरब केअधिकारियों ने शुरुआत में कहा कि पत्रकार दस्तावेज लेकर दूतावास से चले गए थे लेकिन अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद सऊदी अरब ने पत्रकार की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया था। उन्होंने कहा था कि पत्रकार की हत्या अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान हुई थी।

    तुर्की के सऊदी पर इलज़ाम

    तुर्की के मुताबिक सऊदी अरब से 15 लोगों की एक टीम पत्रकार की हत्या के लिए दूतावास आई थी, यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी। दूतावास में पत्रकार के शव के टुकड़े कर दिए गए और उन्हें गला दिया गया था। राष्ट्रपति रिच्चप तैय्यप ने सऊदी के क्राउन प्रिंस की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि आला अधिकारियों के इशारे पर ही इस हत्या को अंजाम दिया गया था। तुर्की के समक्ष पत्रकार की हत्या से सम्बंधित एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी थी, जिसे ब्रिटेन,अमेरिका और जर्मनी को सौंप दिया गया है।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने किया क्राउन प्रिंस का बचाव

    डोनाल्ड ट्रम्प निरंतर प्रिंस सलमान के पत्रकार की हत्या में शामिल होने के सबूतों को नकार रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के ख़ुफ़िया विभाग के निदेशक से मुलाकात की थी और सऊदी प्रिंस के इस हत्या में शामिल होने के सबूतों से सम्बंधित बातचीत की थी। हाल ही में मीडिया जगत की ख़बरों के मुताबिक पत्रकार की हत्या सऊदी अरब के प्रिंस सलमान के इशारों पर हुई थी।

    भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति राजकुमार सलमान को बचाने का भरसक प्रयास करे लेकिन अमेरिकी कांग्रेस ने इस हत्या की आलोचना की है। प्रशासन ने इस हत्याकांड में शामिल 17 संदिग्धों पर अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाये थे।

     

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *