Fri. Apr 19th, 2024
    एसबीआई नेट बैंकिंग

    विषय-सूचि


    अगर आप एसबीआई ग्राहक हैं और आप एसबीआई की नेट बैंकिंग सेवा का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन उसके लिए अपने अभी तक अपने आप को रजिस्टर नहीं किया है, तो अब आपको अपनी बैंक शाखा में जाने की जरूरत नहीं है, नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार आप आगे बढ़ते हुए अपने घर से ही अपने आप को एसबीआई की नेट बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

    अभी तक ग्राहक को इस सेवा का लाभ लेने के लिए संबन्धित बैंक शाखा जा कर संबन्धित फॉर्म भरना अनिवार्य होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अगर आपके पास अपनी बैंक शाखा जाने का समय नहीं है तो आप घर से ही नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

    एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे करें? (sbi net banking online registration in hindi)

    एसबीआई की नेटबैंकिंग सुविधा में खुद को रजिस्टर करने के लिए पहले आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा-

    a. संयुक्त खाता धारकों के लिए यह सुविधा नहीं है, ऐसे में जरूरी है कि आपका खाता एकल हो।

    b. ग्राहक का मोबाइल नंबर उसके खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए। ऐसे में यदि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से जुड़ा हुआ नहीं है तो आपको पहले अपनी बैंक शाखा जा कर अपना मोबाइल नंबर अपने खाते से जुडवाना होगा।

    क्या है तरीका? (sbi net banking process in hindi)

    ऊपर दी हुई शर्तों को पूरा करने के बाद अब नीचे दिये गए चरणों का पालन करना होगा-

    1. सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएँ।

     2. उसके बाद ‘New User Activation/Registration’ पर क्लिक करें।

    3. इसके बाद खुलने वाली पॉप अप बॉक्स में ‘Ok’ पर क्लिक करें। इसमें क्लिक करने के साथ ही आप इस बात पर राज़ी है कि आपने पहले से अपनी ब्रांच से नेट बैंकिंग सुविधा नहीं ली हुई है।

    4. इसके बाद अगली टैब आपकी स्क्रीन पर खुलेगी। ऐसे में आपको ‘New User Registration’ का चयन कर ‘Next’ पर क्लिक करना होगा।

    4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी समस्त संबन्धित जानकारियाँ प्रिविष्ट करानी होंगी। इस पेज में माँगी गयी जानकारी के अनुसार आपको अपना खाता संख्या, CIF नंबर, ब्रांच कोड, देश, पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जरूरी सेवा और कैप्चा कोड डालना होगा।

    आपको अपने खाते से संबन्धित समस्त जानकारी आपकी पासबुक के पहले पेज पर ही मिल जाएगी। वहीं ब्रांच कोड संबंधी जानकारी आपकी पासबुक में न होने पर आप एसबीआई की वेबसाइट से भी यह जानकारी ले सकते हैं।

    इस जानकारी को भरने के साथ ही आपको लिमिटेड ट्रैंज़ैक्शन व फुल ट्रैंज़ैक्शन में से किसी एक को चुनना होगा।

    5.  भरी हुई जानकारी को पुख्ता करने के बाद आपको ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा।

    6. आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने पर आपको ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, जिसे आपको स्क्रीन पर प्रदर्शित बॉक्स में डाल कर ‘Confirm’ पर क्लिक करना है।

    7. इसके बाद ‘I have my ATM card (Online registration without branch visit)’ का चयन करते हुए ‘Submit’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपनी ATM संबंधी जानकारी और कैप्चा कोड भरकर ‘Submit’ पर क्लिक करना होगा।

    8. सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर यूजर का नाम दिखाई देगा और इसी के साथ आपको अपना नया लॉगिन पासवर्ड बनाना होगा। ध्यान रखें कि अस्थायी यूजरनेम को कहीं लिख लें। अपना पासवर्ड व फिर से दूसरे बॉक्स में  वही पासवर्ड डाल कर ‘Submit’ पर क्लिक करना होगा।

    9. सफलतापूर्वक अपना पासवर्ड सेट करने के बाद आपको एसबीआई के कॉल सेंटर से 1 घंटे के बाद अपना लॉगिन पासवर्ड दोबारा सेट करने के लिए कहा जाएगा, इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग के नियम व शर्तों को पढ़ते हुए उसके चेकबॉक्स में क्लिक करते हुए ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा।

    10. इसके बाद खुले अगले टैब में आपको नए पासवर्ड संबंधी जंकरियन भरनी होंगी। इसी के साथ जन्मस्थान, देश व मोबाइल नंबर भरते हुए ‘Submit’ पर क्लिक करना होगा। ध्यान रखना होगा कि आपके द्वारा दी जा रहीं जानकारियाँ बैंक डाटाबेस से मिलती हों।

    अब आप एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का आनंद उठा सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *