Fri. Apr 19th, 2024
    एयरटेल

    एयरटेल ने दूर संचार जगत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक और नया आकृषित ऑफर निकाला है। कंपनी ने अपना नया ऑनलाइन स्टोर खोला है, जिसके जरिये ग्राहकों को सिर्फ 7777 रूपए देकर आईफोन 7 दिया जाएगा।

    इसके अलावा आपको 24 महीनों के लिए किस्तों के जरिये 2499 रूपए देने होंगे। इसके साथ एयरटेल ने इस फोन को खरीदनें में डेटा प्लान्स की भी घोषणा की है। अगर आप ऑनलाइन स्टोर से इस ऑफर के जरिये आईफोन 7 खरीदते हैं, तो आपको हर महीने 30 जीबी 4 जी डेटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग की भी सुविधा मिलेगी।

    इस प्लान में 30 जीबी डेटा और कालिंग के अलावा आपको फोन पर बीमा भी मिलता है। मतलब, यदि आपका नया फ़ोन किसी कारण से क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो इसका खर्च भी कंपनी उठाएगी। इसी के साथ कंपनी आपको साइबर सुरक्षा भी मुहैया कराएगी।

    इससे पहले रिलायंस जिओ ने भी आईफोन के साथ कई आकृषित ऑफर निकालें हैं। भारतीय बाजार में अपना शेयर कम होते देख एयरटेल हर तरह की कोशिश कर रही है। कंपनी ने जिओ के सभी डेटा प्लान्स के बदले में अपने डेटा प्लान्स निकल दिए हैं।

    इसके बाद कंपनी अब ऑनलाइन स्टोर के जरिये अन्य कई भागों में घुसने की सोच रही है। इस ऑनलाइन स्टोर के जरिये आप किस्तों पर नए फ़ोन ले सकते हैं, सुलभ रूप से डेटा प्लान खरीद सकते हैं एवं अन्य कई तरह के काम कर सकते हैं।

    कंपनी की योजनाओं के मुताबिक एयरटेल अगले तीन सालों में करीबन 2000 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। यह निवेश एयरटेल ग्राहकों को एक सुलभ और अच्छा अनुभव देने में किया जाएगा। इसी के साथ कंपनी कई तकनीकों को बाजार में पेश कर सकती है।

    7777 रूपए देने पर आपको 32 जीबी का आईफोन 7 मोबाइल मिलेगा। इस ऑफर में आईफोन 7 के अन्य संस्करण जैसे आईफोन 7 प्लस भी उपलब्ध हैं।

    128 जीबी आईफोन 7 के लिए अग्रिम राशि 16300 रूपए की देनी होगी। इसके अलावा आईफोन 7 प्लस (32 जीबी) के लिए 17300 और आईफोन 7 प्लस (128 जीबी) के लिए 26300 रूपए देने होंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।