Fri. Mar 29th, 2024
    ऋषभ पंत

    बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेटर्स के लिए नया बीसीसीआई संट्रैल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है। जिसमें भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ग्रेड-ए श्रेणी में जगह दी गई है।

    21 साल का यह खिलाड़ी पिछले साल बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियो की लिस्ट में शामिल नही था लेकिन इस साल उन्हे सीधे ग्रेड ए श्रेणी में जगह मिली है। यह 2018 अक्टूबर से लेकर 2019 सिंतबर का अनुबंध है। ग्रेड-ए श्रेणी में खिलाड़ी को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते है।

    पिछले साल इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करने के बाद, पंत ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में ही 114 रन की शानदार पारी खेली थी। जो टेस्ट मैच ओवल में खेला गया था। उनका बल्ला यही नही रुका और पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी उन्होने सिडनी में चौथे टेस्ट मैच में 159 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होने उस दौरान एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर के रूप में एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था।

    इस बीच भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को इस बार बीसीसीआई ने बड़ा झटका दिया है और ग्रेड ए + वर्ग में जगह नही दी है। और वह अब ग्रेड-ए+ वर्ग में से सीधे ग्रेड-ए वर्ग में आ गए है। उनके साथ इस लिस्ट में कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को जगह दी गई है। इससे पहले यह तीन खिलाडी़ ग्रेड-बी में थे।

    रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, अजिंक्य रहाणे, आर.अश्विन और चेतेश्वर पुजारा अपने ग्रेड की रक्षा करने में कामयाब रहे और वह अभी भी ग्रेड-ए वर्ग में है।

    ग्रेड-ए+ वर्ग में बीसीसीआई ने केवल तीन खिलाड़ियो को रखा है जिसमें कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और पेसर जसप्रीत बुमराह को रखा गया है।

    अंबाती रायडू, हनुमा विहारी और खलील अहमद को ग्रेड-सी वर्ग में जगह दी गई है। इस लिस्ट में रखे गए खिलाड़ियो को सालाना एक करोड़ रुपय दिए जाएंगे। इसी के साथ सुरेश रैना, अक्षर पटेल, करुण नायर और पार्थिव पटेल को बीसीसीआई ने किसी भई वर्ग में नही रखा है। जयंत यादव को किसी भी वर्ग में जगह नही मिली है।

    युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और विजय शंकर को भी बीसीसीआई ने किसी कॉन्ट्रैक्ट में नही रखा है।

    महिला क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट 

    लेग स्पिनर पूनम यादव के साथ-साथ स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और मिताली राज को ग्रेड-ए वर्ग में जगह मिली है, जिसमें खिलाड़ियो को 50 लाख रुपये सालाना मिलते है। यादव इस समय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली महिला गेंदबाज है, उनके साथ न्यूजीलैंड की लेइ कैस्पेरेक भी शीर्ष पर बनी हुई है। पूनम यादव के नाम साल 2018 में भी सबसे ज्यादा टी-20 विकेट थे।

    युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज जिन्हे पिछले साल ग्रेड सी में रखा गया था वह अब सीधे ग्रेड बी में आ गई है और उन्हे सालाना 30 लाख रूपये दिये जाएगे। झूलन गोस्वामी जो इस समय वनडे क्रिकेट में महिला रैंकिंग में शीर्ष पर है उन्हे ग्रेड-ए से ग्रेड-सी में रखा गया है। वेदा कृष्णमूर्ति जो अच्छे फार्म में नही है उन्हे स्पिनर राजेशवरी गायकवाड के साथ ग्रेड-सी में जगह मिली है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *