Sat. Apr 20th, 2024
    case against hritik roshan

    मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)| ‘सुपर 30’ की रिलीज की तैयारी में जुटे अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि उनके नानाजी और स्पीच थेरेपिस्ट ही उनके ‘सुपर टीचर्स’ हैं।

    ऋतिक ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “सुपर 30 में काम करने के दौरान मुझे उन शिक्षकों की याद आ गई, जिन्होंने मुझे बनाने में अपना योगदान दिया है और मैं आज जो भी हूं उनकी वजह से हूं। इस बीच कई सारे नाम मेरे दिमाग में आए, लेकिन इनमें दो ऐसे नाम हैं, जिन्हें मैं अपना सुपर टीचर कह सकता हूं।”

    इसके बाद 45 वर्षीय अभिनेता ने अपने नानाजी और बचपन के स्पीच थेरेपिस्ट की तस्वीर साझा की।

    फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरे नाना जिन्हें मैं प्यार से डेडा बुलाता हूं, उन्होंने मुझे जीवन के हर पड़ाव और उसके सबक के बारे में सिखाया, जो आज मैं अपने बच्चों को सिखाता हूं। और बचपन में मेरे स्पीच थेरेपिस्ट रहे डॉक्टर ओजा, जिन्होंने मुझे अपनी कमजोरियों को अपनाना सिखाया, जिससे मैं अपने हकलाने के डर से बाहर आ सका।”

    12 जुलाई को रिलीज हो रही ‘सुपर 30’ में ऋतिक गणित शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म कुमार की जिंदगी और उनके छात्रों पर आधारित है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *