Fri. Mar 29th, 2024
    UDDHAV THAKRE

    शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी राकांपा गठबंधन नेतृत्वविहीन और दिशाहीन है।

    ठाकरे ने यहां मौजूदा सांसद एवं शिवसेना प्रत्याशी आनंदराव अडसुल के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन राज्य की सभी 48 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

    शिवसेना नें इससे पहले आज नरेन्द्र मोदी को सलाह देते हुए कहा है कि पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और एनसीपी जैसी पार्टियों को एनडीए दल का हिस्सा नहीं होना चाहिए। शिवसेना नें नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है, जिस तरीके से उन्होनें जम्मू कश्मीर की पार्टियों को जवाब दिया है।

    उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस-राकांपा गठबंधन नेतृत्वविहीन और दिशाहीन है। उन्हें प्रत्याशी तक खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ा।’’

    शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर वायुसेना की कार्रवाई से पाकिस्तान को सबक सिखाया गया। एक मजबूत और सुरक्षित राष्ट्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और मौका मिलना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि किसान कल्याण के लिए राजग सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

    राज्य में कांग्रेस-राकांपा के शासनकाल में हुए कथित घोटालों का जिक्र करते हुए ठाकरे ने आरोप लगाया कि अगर ये पार्टियां सत्ता में वापस आती हैं तो देश अंधेरे में चला जाएगा।

    अमरावती लोकसभा सीट के लिए मतदान 18 अप्रैल को होगा।

    इस सीट पर अडसुल का मुकाबला कांग्रेस और राकांपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार नवनीत राणा, प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी के गुनवंत देवपारे और बसपा के अरुण वानखेड़े से है।

    शिवसेना के अख़बार सामना में लिखा गया था, “कल सरकार बनाने के लिए कुछ भी संख्या की जरूरत हो, ऐसी पार्टियों के साथ गठबंधन ना हो जो देश को तोड़ने की बात कह रही हैं। और जिन लोगों नें तीन पीढ़ियों तक कश्मीरी जनता को बर्बाद किया है, उन्हें मोदी के मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी जायेगी।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *