Wed. Apr 24th, 2024
    उत्तर-कोरिया-की-न्यूक्लियर साईट का ध्वस्तीकरण

    दक्षिण कोरिया की ख़ुफ़िया एजेंसी ने कहा कि उत्तर कोरिया की न्यूक्लियर और मिसाइल साईट पर अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के आगमन की तैयारी उत्तर कोरिया कर रहा है। सत्तासीन डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता किम मिन की ने बताया कि उत्तर कोरिया में परमाणु साईट पर जांच के लिए तैयारियां चल रही है।

    कानून निर्माता ने बताया कि उत्तर कोरिया में हो रही हलचल के मुताबिक प्योंगयांग न्यूक्लियर साईट पर अंतर्राष्ट्रीय जांचकर्ताओं के आगमन की तैयारिया चल रही है। लेकिन योंगब्योन पर कोई विशेष हलचल नहीं देखने को मिली है। योंगब्योन उत्तर कोरिया की मुख्य न्यूक्लियर साईट है।

    उत्तर कोरिया ने पिछले वर्ष से न्यूक्लियर और मिसाइल परिक्षण पर रोक लगा दी थी। हालांकि उन्होंने पुन्ग्ग्ये रि मिसाइल साईट को ध्वस्त के लिए अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं को अनुमति नहीं दी थी। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के इस निर्णय की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने निंदा की थी।

    सितम्बर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ हुई बैठक में अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को मिसाइल साईट और लॉन्चिंग पैड को ध्वस्त करने के दृश्य को देखने के लिए आमंत्रित किया था।

    राष्ट्रपति मून ने जे इन ने कहा था कि किम जोंग उन न्यूक्लियर साईट और मिसाइल सुविधाओं को नष्ट करने के लिए तत्पर है और आगे भी योंगब्योन साईट को ध्वस्त करके ऐसे कदम उठाएगा। उन्होंने कहा था कि अमेरिका को भी उत्तर कोरिया पर लगाए प्रतिबंधों को हटाना होगा।

    अमेरिका चाहता हैं कि उत्तर कोरिया पूर्ण परमाणु प्रतिबन्ध करे ताकि प्योंगयांग अपने तय लक्ष्यों को भेद पाए और अमेरिका अपने प्रतिबंधों को हटाकर, कोरियाई युद्ध का आधिकारिक अंत की घोषणा की जा सके।

    डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के मध्य जून में सिंगापुर में मुलाकात हुई थी। इस शिखर सम्मेलन के दौरान किम जोंग उन ने पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्धता दिखाई थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *